iPad के लिए Pages यूज़र गाइड
- स्वागत है
- Pages 14.1 में नया क्या है
-
- Pages का परिचय
- शब्द संसाधन या पृष्ठ लेआउट?
- इमेज, चार्ट और अन्य ऑब्जेक्ट का परिचय
- दस्तावेज़ ढूँढें
- दस्तावेज़ खोलें
- दस्तावेज़ सहेजें और उसे नाम दें
- दस्तावेज़ या लिफ़ाफ़े को प्रिंट करें
- ऐप्स के बीच टेक्स्ट और ऑब्जेक्ट कॉपी करें
- मूलभूत टचस्क्रीन जेस्चर
- Pages के साथ Apple Pencil का उपयोग करें
- टूलबार को कस्टमाइज़ करें
- कॉपीराइट
iPad पर Pages में पृष्ठ जोड़ें
वर्ड-प्रोसेसिंग दस्तावेज़ में जब आपकी टाइपिंग पृष्ठ के अंत में पहुँचती है तो नए पृष्ठ ऑटोमैटिकली जुड़ जाते हैं। आप मैनुअली भी नया पृष्ठ जोड़ सकते हैं। पृष्ठ लेआउट दस्तावेज़ों में, आप पृष्ठ केवल मैनुअली जोड़ सकते हैं।
नोट : यह पता लगाने के लिए कि आपके पास किस प्रकार का दस्तावेज़ है, वर्ड-प्रोसेसिंग और पृष्ठ लेआउट दस्तावेज़ देखें।
निम्नलिखित में से कोई भी एक कार्य करें :
वर्ड प्रोसेसिंग दस्तावेज़ में : उस जगह पर सम्मिलन बिंदु रखने के लिए टैप करें जहाँ आप चाहते हैं कि नया पृष्ठ दिखाई दे, शॉर्टकट बार में पर टैप करें, फिर पृष्ठ विराम पर टैप करें।
पृष्ठ लेआउट दस्तावेज़ में : पृष्ठ थंबनेल दृश्य में, पृष्ठ पर टैप करें जिसका आप नए पृष्ठ द्वारा अनुसरण चाहते हैं, फिर बाएँ साइडबार के सबसे नीचे पर टैप करें।
यदि टेम्पलेट के लिए अन्य पृष्ठ टेम्पलेट हैं, तो जिसे आप जोड़ना चाहते हैं, उसे चुनें; अन्यथा एक ख़ाली पृष्ठ ऑटोमैटिकली जोड़ दिया जाता है।