
iPhone पर Numbers में टेक्स्ट और संख्या दर्ज करें
आप कई तरीकों से टेबल में कॉन्टेंट जोड़ सकते हैं। आप मानक कीबोर्ड का या कुछ विशिष्ट प्रकार के डेटा और नियंत्रणों के लिए एक ख़ास कीबोर्ड का उपयोग करके सीधे सेल में भी टाइप कर सकते हैं. आप अन्य स्थान से कॉन्टेंट को कॉपी और पेस्ट कर सकते हैं या Numbers को ऑटोफ़िल द्वारा आपके लिए पैटर्न पूरा करने का अवसर दे सकते हैं।
नोट : यदि आप टेबल संशोधित नहीं कर पाएँ, तो सुनिश्चित करें कि यह अनलॉक है। टेबल चुनें, फिर “अनलॉक करें” पर टैप करें (यदि आपको “अनलॉक करें” विकल्प दिखाई नहीं देता है, तो इसका अर्थ है कि टेबल लॉक नहीं है)।
सेल में कॉन्टेंट टाइप करें
सेल पर टैप करें, फिर कॉन्टेंट दर्ज करना शरू करें।
कीबोर्ड खुला न होने पर स्क्रीन के सबसे नीचे
पर टैप करें।
किसी अलग कीबोर्ड पर स्विच करने के लिए कीबोर्ड के शीर्ष पर किसी भी एक बटन पर टैप करें (यदि आपको बटन नहीं दिखते हैं, तो
टैप करें):
संख्यात्मक कीबोर्ड :
पर टैप करें।
आप संख्याएँ, मुद्रा मान और भिन्न (जैसे कि 1 1/3) दर्ज कर सकते हैं, सेल में स्टार रेटिंग या चेकबॉक्स जोड़ सकते हैं और तिथि या समय (जैसे कि 31/12 या 2:15 PM) टाइप कर सकते हैं।
टेक्स्ट कीबोर्ड :
पर टैप करें।
आप शब्द, नंबर, दिनांक आदि टाइप कर सकते हैं। आप जो टाइप करते हैं उससे यह निर्धारित होता है कि डेटा को समझने और गणना में उसे उपयोग करने का तरीक़ा क्या है। उदाहरण के लिए मुद्रा चिह्न वाले नंबरों को मौद्रिक मूल्य वाला माना जाता है, प्रतिशत चिह्न (%) वाले नंबरों को 100 के भिन्न के रूप में देखा जाता है। डेटा फ़ॉर्मैट के बारे में जानकारी के लिए तिथियों, मुद्रा, इत्यादि को फ़ॉर्मैट करें देखें।
दिनांक और समय कीबोर्ड :
पर टैप करें।
अवधि कीबोर्ड :
पर टैप करें।
फ़ॉर्मूला कीबोर्ड :
पर टैप करें।
अपनी टाइप की गई सामग्री (फ़ॉर्मूला को छोड़कर) को संपादित करने के लिए अपनी वांछित जगह टाइप करने के लिए सम्मिलन बिंदु को वहाँ स्थित करने हेतु टैप करें (सम्मिलन बिंदु का स्थान बदलने के लिए उसे ड्रैग करें)।
फ़ॉर्मूला वाली सेल को संपादित करने के लिए मौजूदा फ़ॉर्मूला बदलें देखें।
किसी सेल में पंक्ति विराम या टैब जोड़ने के लिए वांछित जगह पर विराम लाने के लिए सम्मिलन बिंदु स्थित करने हेतु टैप करें, "डालें" पर टैप करें, फिर “टैब” या “पंक्ति विराम” पर टैप करें।
सम्मिलन बिंदु का स्थान बदलने के लिए उसे ड्रैग करें।
जब आप कार्य पूरा कर लें तब कीबोर्ड ख़ारिज करने के लिए “पूर्ण” पर टैप करें।
किसी सेल का कॉन्टेंट डिलीट करने के लिए उस सेल पर टैप करें, फिर “डिलीट करें” पर टैप करें (अगर आपको “डिलीट करें” दिखाई नहीं देता है, तो सेल पर फिर से टैप करें)।
आप किसी सेल में इमेज या ऑब्जेक्ट जोड़ सकते हैं, उसमें फ़ंक्शन सम्मलित कर सकते हैं और सेल में लिंक भी सम्मलित भी कर सकते हैं।