iPhone पर Numbers में मूलभूत टचस्क्रीन जेस्चर
अपने iPhone या iPad पर Numbers का उपयोग करने के लिए जेस्चर महत्वपूर्ण हैं। ये ऐसे जेस्चर हैं जिनके बारे में आपको जानना चाहिए :
टैप करें
एक उँगली का उपयोग करते हुए स्क्रीन को तेज़ी और स्थिरता से टच करें, फिर अपनी उँगली उठाएँ। बटन सक्रिय करने के लिए या ऑब्जेक्ट का चयन करने के लिए इस जेस्चर का उपयोग करें।
नोट : यदि ऑब्जेक्ट टेक्स्ट के साथ इनलाइन में रखा जाता है, तो उसे चुनने के लिए आपको डबल-टैप करना होगा।
ड्रैग करें
ऑब्जेक्ट को ले जाने या ऑब्जेक्ट का आकार बदलने या चयन रेंज के लिए आप ड्रैग कर सकते हैं।
ऑब्जेक्ट ले जाने के लिए ऑब्जेक्ट को टच और होल्ड करें, फिर उसे जहाँ चाहें वहाँ ड्रैग करें। ऑब्जेक्ट का आकार बदलने के लिए उस पर टैप करें, किसी चुने गए हैंडल को स्पर्श करें और दबाए रखें फिर इसका आकार बदलने के लिए ड्रैग करें।
नोट : यदि ऑब्जेक्ट टेक्स्ट के साथ इनलाइन में रखा जाता है, तो उसे चुनने के लिए आपको डबल-टैप करना होगा।
एकाधिक ऑब्जेक्ट का चयन करें
निम्नलिखित में से कोई एक कार्य करके एकाधिक ऑब्जेक्ट चुनें :
स्क्रीन पर एक ऑब्जेक्ट को टच औऱ होल्ड करें, फिर दूसरी उंगली से अन्य ऑब्जेक्ट को टैप करें। यदि आसानी हो, तो दोनों हाथों का उपयोग करें।
स्क्रीन के ख़ाली क्षेत्र को टच और होल्ड करें, फिर जिन ऑब्जेक्ट को आप चुनना चाहते हैं, उनके आस-पास दिखाई देने वाले बॉक्स को ड्रैग करें।
नोट : यदि आप इनलाइन ऑब्जेक्ट के साथ काम कर रहे हैं, तो आप एक समय पर केवल एक ही ऑब्जेक्ट चुनकर उसे संपादित कर सकते हैं।
ज़ूम इन करने के लिए उँगलियों को पिंच करके फैलाएँ
स्क्रीन पर दो उँगलियाँ स्थित करें और फिर उन्हें अलग कर दें। यह कार्रवाई आपको स्क्रीन पर आइटमों का क्लोज़-अप देखने की अनुमति देती है। यदि आप Numbers में 100 प्रतिशत (सामान्य दृश्य) पर शीट आकार की शुरुआत कर रहे हैं, तो शीट आकार को तुरंत 150 या 200 प्रतिशत तक बढ़ाने के लिए “तुरंत खोलें” पर पिंच करें। यदि आप कोई बीच का आकार चाहते हैं, तो “अधिक धीमे से खोलें” पर पिंच करें। जैसे-जैसे आप पिंच करते हैं संकेतक आपको वर्तमान आवर्धन स्तर दिखाता है।
ज़ूम आउट करने के लिए उँगलियों को पिंच करके बंद करें
स्क्रीन पर दो उँगलियाँ स्थित करें और उन्हें एक साथ लाएँ। यह कार्रवाई आपको स्क्रीन पर अधिक आइटम देखने की अनुमति देती है। यदि आप Numbers में 100 प्रतिशत (सामान्य दृश्य) पर शीट आकार की शुरुआत कर रहे हैं, तो शीट आकार को तुरंत 35 प्रतिशत तक घटाने के लिए “तेज़ी से बंद” पर पिंच करें। यदि आप कोई बीच का आकार चाहते हैं, तो “अधिक धीमे से खोलें” पर पिंच करें। जैसे-जैसे आप पिंच करते हैं संकेतक वर्तमान आवर्धन स्तर प्रदर्शित करता है।
स्क्रॉल, स्वाइप, फ़्लिक करें
स्क्रीन पर ऊपर और नीचे या अगल-बग़ल में एक उँगली स्लाइड करके स्क्रॉल करें। पूरी स्क्रीन पर एक उँगली तेज़ी से फेरते हुए (स्वाइप या फ़्लिक) तेज़ी से स्क्रॉल करें। स्क्रॉलिंग से आप तालिका की अधिक पंक्तियाँ और कॉलम, वर्तमान रूप से स्क्रीन के किनारों के परें के कोई भी आइटम या विंडो के अधिक विकल्प और नियंत्रणों को देख सकते हैं।
पू्र्वनिर्धारित रूप से आपकि तालिका की कोई भी शीर्षलेख पंक्तियाँ या कॉलम फ़्रोज़न होते हैं। इसका मतलब है जैसे-जैसे आप तालिका के मुख्य भाग में स्क्रॉल करते हैं वे वहीं बने रहते हैं।
आप शीर्षलेख फ़्रीज़िंग चालू या बंद कर सकते हैं। इसका तरीक़ा जानने के लिए, iPhone पर Numbers में पंक्तियाँ और कॉलम जोड़ें या हटाएँ में पंक्तियों और स्तंभों को फ्रीज़िंग करने के बारे में कार्य देखें।
सहायक सेवाएँ
सार्वभौमिक ऐक्सेस फ़ीचर सहित VoiceOver का उपयोग करने के लिए iPhone पर Numbers स्प्रेडशीट बनाने के लिए VoiceOver का उपयोग करें देखें और अपने डिवाइस की यूज़र गाइड में सहायक सेवाओं के बारे में जानें।