iPad के लिए Numbers यूज़र गाइड
- स्वागत है
-
- Numbers का परिचय
- इमेज, चार्ट और अन्य ऑब्जेक्ट का परिचय
- स्प्रेडशीट बनाएँ
- स्प्रेडशीट खोलें
- ग़लती से संपादित करना रोकें
- टेम्पलेट वैयक्तिक बनाएँ
- शीट का उपयोग करें
- परिवर्तनों को पहले जैसा करें या फिर करें
- अपनी स्प्रेडशीट सहेजें
- स्प्रेडशीट ढूँढें
- स्प्रेडशीट डिलीट करें
- स्प्रेडशीट को प्रिंट करें
- शीट की पृष्ठभूमि बदलें
- ऐप्स के बीच टेक्स्ट और ऑब्जेक्ट कॉपी करें
- स्पर्शस्क्रीन की मूलभूत बातें
- Numbers के साथ Apple Pencil का उपयोग करें
- स्प्रेडशीट बनाने के लिए VoiceOver का उपयोग करें
- कॉपीराइट
iPad पर Numbers में टैब स्टॉप सेट करें
आप टेक्स्ट को बाएँ, दाएँ, मध्य में या किसी दशमलव बिंदु पर संरेखित करने के लिए टैब स्टॉप सेट कर सकते हैं। जब आप कोई टैब सम्मिलित करते हैं, तो सम्मिलन बिंदु और उसके दाईं ओर का समस्त टेक्स्ट अगले टैब स्टॉप पर चला जाता है तथा आपके द्वारा दर्ज किया गया टेक्स्ट उस बिंदु से आरंभ हो जाता है।
टेक्स्ट में टैब डालें
वांछित जगह पर टैब स्टॉप सम्मिलित करने के लिए सम्मिलन बिंदु स्थित करने के लिए टेक्स्ट पर टैप करें, फिर फिर से टैप करें।
“"डालें"” पर टैप करें, फिर “टैब” पर टैप करें।
सम्मिलन बिंदु निकटतम टैब स्टॉप पर चला जाता है। “टैब” को फिर टैप करने से वह अगले टैब स्टॉप पर चला जाता है और यह ऐसे ही जारी रहता है।
तालिका सेल में टैब सम्मिलित करने के बारे में जानकारी के लिए iPad पर Numbers में तालिका टेक्स्ट का स्वरूप बदलें देखें।
टैब सम्मिलन को तुरंत पूर्ववत करने के लिए “पूर्ववत करें” पर टैप करें।