Mac पर नोट्स में टैग का उपयोग करें
आप अपने नोट्स को वर्गीकृत करने के लिए टैग का उपयोग कर सकते हैं।
नोट्स में टैग जोड़ें
अपने Mac पर नोट्स ऐप पर जाएँ।
कोई नोट खोलें या नया नोट बनाने के लिए पर क्लिक करें।
संख्या का चिह्न (#) टाइप करें, फिर कोई शब्द टाइप करें, उदाहरण के लिए, #बैठक या #महत्वपूर्ण या सुझाए गए टैग की सूची से चुनें।
नोट : यदि आपने नोट्स या रिमाइंडर में पहले ही टैग जोड़ दिए हैं तो सुझाए गए टैग दिखाई देते हैं।
आप नोट में किसी भी जगह टैग को टाइप कर सकते हैं। टैग एकल शब्द होने चाहिए लेकिन आप हाइफ़न और अंडरस्कोर (उदाहरण के लिए #बैठक-मिनट या #महत्वपूर्ण_दस्तावेज़) का उपयोग कर सकते हैं।
ठीक पर क्लिक करें।
आप जो टैग जोड़ते हैं, वे साइडबार में सबसे नीचे टैग अनुभाग में दिखाई देते हैं।
यदि आप शेयर किए गए नोट में कोई टैग जोड़ते हैं, तो ऐसे अन्य सहभागियों को यह धुँधले टेक्स्ट के रूप में दिखाई देता है जिनमें वह टैग नहीं है। वे टैग को कंट्रोल-क्लिक कर सकते हैं, फिर टैग में जोड़ें चुनें।
टैग के अनुसार खोज करें
अपने Mac पर नोट्स ऐप पर जाएँ।
साइडबार के नीचे टैग अनुभाग में एक टैग या एकाधिक टैग पर क्लिक करें।
यदि आप अपनी खोज से कोई टैग हटाना चाहते हैं, तो उस पर दूसरी बार क्लिक करके टैग का चयन रद्द करें। किसी टैग का चयन रद्द करने से वे नोट्स परिणामों से बाहर हो जाते हैं जिनमें वह टैग शामिल होता है।
यदि आपने एकाधिक टैग चुने हैं, तो टैग के आगे पॉप-अप मेनू पर क्लिक करें और सभी चयनित या कोई भी चयनित चुनें।
टैग का नाम बदलें
अपने Mac पर नोट्स ऐप पर जाएँ।
साइडबार में किसी टैग पर कंट्रोल-क्लिक करें, फिर टैग का नाम बदलें चुनें.
पुष्टि करने के लिए “नाम बदलें” पर क्लिक करें। टैग को उन सभी नोट्स और स्मार्ट फ़ोल्डर में अपडेट किया जाता है जो उसका उपयोग करते हैं।
नुस्ख़ा : आप किसी टैग का नाम बदलकर ऐसा नाम रख सकते हैं जो पहले से ही आपके टैग में है। यह उपयोगी हो सकता है यदि आप ऐसे नोट्स को एक साथ समूहबद्ध करना चाहते हैं जिनमें समान टैग हैं, जैसे #मकान और #घर
यदि आप किसी शेयर किए गए नोट में किसी टैग का नाम बदलते हैं, तो वह उन अन्य सहभागियों को हल्के टेक्स्ट के रूप में दिखाई देता है जिनके पास वह टैग नहीं है। वे टैग को कंट्रोल-क्लिक कर सकते हैं, फिर टैग में जोड़ें चुनें।
टैग हटाएँ
अपने Mac पर नोट्स ऐप पर जाएँ।
निम्न में से कोई एक कार्य करें :
टैग डिलीट करें : साइडबार के टैग अनुभाग में किसी टैग पर कंट्रोल-क्लिक करें, टैग डिलीट करें चुनें, फिर पुष्टि करने के लिए डिलीट करें पर क्लिक करें।
नोट : यदि आपके पास ऐसा स्मार्ट फ़ोल्डर है जिसमें केवल वे टैग हैं जिन्हें आप डिलीट करना चाहते हैं, तो आपसे पूछा जाता है कि क्या आप स्मार्ट फ़ोल्डर डिलीट करना चाहते हैं।
एकाधिक टैग डिलीट करें : साइडबार के टैग अनुभाग में, उन टैगों का चयन करें जिन्हें आप डिलीट करना चाहते हैं। चयनित टैग पर कंट्रोल-क्लिक करें, टैग डिलीट करें चुनें, फिर पुष्टि करने के लिए डिलीट करें पर क्लिक करें।
टैग को सभी नोट्स और इनका उपयोग करने वाले स्मार्ट फ़ोल्डर से डिलीट किया जाता है।
टैग को प्लेन टेक्स्ट में बदलें : नोट में मौजूद टैग पर कंट्रोल-क्लिक करें, फिर टेक्स्ट में बदलें चुनें।
नोट : यदि आप शेयर किए गए नोट में टैग को टेक्स्ट में बदलते हैं, तो यह सभी सहभागियों के लिए प्लेन टेक्स्ट बन जाता है।
यदि आप किसी टैग का उपयोग करने वाले सभी नोट्स से इसे हटाते हैं, तो यह आपके टैग से हट जाता है।