Mac पर संगीत में गीतों को शफ़ल करें या दोबारा चलाएँ
किसी प्लेलिस्ट या ऐल्बम में आप गीतों को शफ़ल कर सकते हैं (उन्हें रैंडम तरीक़े से चला सकते हैं) या एकल गीतों, प्लेलिस्ट या ऐल्बम को दोहरा सकते हैं।
Siri : कुछ इस तरह बोलिए : “Shuffle music.” जानें कि Siri से कैसे पूछें।
अपने Mac पर संगीत ऐप में, संगीत चलाने के लिए इनमें में से कोई एक कार्य करें :
नोट : शफ़ल या दोहराएँ का उपयोग करने से पहले किसी गीत को चलाना होगा।
इनमें से कोई एक कार्य करें :
शफ़ल चालू करें : प्लेबैक नियंत्रण में शफल बटन पर क्लिक करें।
जब शफ़ल चालू होता है, तो बटन का रंग बदल जाता है और संगीत रैंडम तरीक़े से चलता है।
ऐल्बम या ग्रुपिंग को शफ़ल करें: नियंत्रण > शफ़ल करें > ऐल्बम (या ग्रुपिंग) चुनें। संगीत गीतों को उसी क्रम में चलाता है जिस क्रम में वे ऐल्बम या समूह में प्रकट होते हैं और फिर क्रमरहित रूप से दूसरा ऐल्बम या समूह चुनता है।
किसी ऐल्बम में गीत शफ़ल करें: अपनी लाइब्रेरी में किसी भी ऐल्बम पर पॉइंटर को मूव करें, अधिक बटन पर क्लिक करें, फिर शफ़ल (ऐल्बम का नाम) चुनें।
सभी गीतों को मौजूदा दृश्य में दुहराएँ (जैसे, एक प्लेलिस्ट): दोहराएँ बटन पर क्लिक करें। बटन जब रंग बदलता है, तो दोहराएँ चालू होता है।
वर्तमान में चल रहा गीत दुहराएँ: नंबर 1 प्रकट होने तक दोहराएँ बटन पर क्लिक करें ।
दोहराना बंद करें: दोहराएँ बटन पर क्लिक करें जब तक यह ग्रे रंग का नहीं हो जाता ।
नुस्ख़ा : किसी ऐल्बम या प्लेलिस्ट में गीतों को तेज़ी से शफ़ल करने के लिए, ऐल्बम या प्लेलिस्ट चुनें, फिर शफ़ल पर क्लिक करें।