
Mac पर संगीत में Genius शफ़ल या Genius प्लेलिस्ट का उपयोग करें
Genius का इस्तेमाल कर आप iTunes से अपनी लाइब्रेरी से वे गीत सुन सकते हैं, जो साथ मिलकर खूब भाते हों। Genius के इस्तेमाल के तीन तरीक़े हैं:
Genius Shuffle : यदि आप यह निश्चित नहीं कर सकते कि क्या सुनना है, तो Genius शफ़ल का उपयोग करें—संगीत कोई गीत चुनता है और फिर ऐसे गीत चलाता है जो उसके साथ अच्छे लगते हैं।
Genius Playlist एक गीत चुनें, और iTunes गीतों का एक प्लेलिस्ट बनाता है, जो एक-साथ अच्छे लगते हैं।
Genius प्लेलिस्ट और Genius शफ़ल बनाने के लिए, संगीत आपकी लाइब्रेरी तथा अन्य संगीत लाइब्रेरी की गुमनाम जानकारियों का इस्तेमाल करता है। iTunes Store अपने Genius डेटा को निरंतर रूप से अपडेट करता है, जो iTunes Store और ग्राहक की लाब्रेरीयों से प्राप्त होने वाली नई जानकारी के आधार पर किया जाता है।
नोट : Apple Music Voice प्लान में सभी फ़ीचर उपलब्ध नहीं हैं। Apple Music और Apple Music Voice सभी देशों और क्षेत्रों में उपलब्ध नहीं होते। Apple सहायता आलेख Apple मीडिया सेवाओं की उपलब्धता देखें।
Genius को चालू या बंद करें
Genius एक फ़्री सेवा है। Genius का इस्तेमाल करने लिए, आपको Genius (हर कंप्यूटर पर जिसपर आप इसका इस्तेमाल करना चाहते हैं) को चालू करना होगा, इंटरनेट से जुड़े रहें और आपके पास एक Apple IDहो।
महत्वपूर्ण : यदि आपकी संगीत लाइब्रेरीएकाधिक डिवाइस के साथ सिंक है, तो आप Genius को बंद नहीं कर सकते।
अपने Mac पर संगीत ऐप
में, फ़ाइल > लाइब्रेरी > Genius चालू करें (Genius बंद करें) चुनें।
Genius को बंद करने से Genius प्लेलिस्ट ,Genius शफ़ल, और Genius मिक्स बंद हो जाते हैं।
Genius Playlist बनाएँ
Genius प्लेलिस्ट, संगीत प्लेलिस्ट के नीचे बाईं ओर साइडबार में दिखाई पड़ता है। Genius Playlist के सामने Genius icon होता है।
अपने Mac पर संगीत ऐप
में, साइडबार में बाईं ओर गीतों पर क्लिक करें।
एक गीत चुनें, तब चुनें फ़ाइल > नया > Genius Playlist।
प्लेलिस्ट में बदलाव करने के लिए, निम्नलिखित में से कोई एक कार्य करें :
Genius Playlist में गीतों की अधिकतम संख्या बदलें: सॉन्ग़ टोटल के सामने तीर
पर क्लिक करें, फिर पॉप-अप मेनू से कोई संख्या चुनें।
समान गीत के आधार पर नए गीत पाएँ: रीफ़्रेश पर क्लिक करें।
Genius Shuffle का इस्तेमाल करें
अपने Mac पर संगीत ऐप
में, नियंत्रण > Genius शफ़ल चुनें या ऑप्शन-स्पेस बार दबाएँ।
नुस्ख़ा : आप किसी गीत के चलने के दौरान भी ऑप्शन की को दबाए रख सकते हैं, फिर प्लेबैक नियंत्रण पर क्लिक
करें।
गीतों के सेलेक्शन को बदलने के लिए ऊपर के स्टेप दुहराएँ।
गीत डिलीट करने के लिए उसे चुनें और डिलीट की दबाएँ। गीत और अन्य आइटम डिलीट करें देखें।
आपके Genius नतीजे संगीत के खुले रहने पर ऑटोमैटिकली सप्ताह में एक बार अपडेट हो जाते हैं। आप उन्हें मैन्युअली भी अपडेट कर सकते हैं - उदाहरण के लिए, जब आप किसी CD या किसी वेबसाइट से अपनी लाइब्रेरी में नया संगीत शामिल करते हैं या यदि गीत में कोई Genius सुझाव नहीं है। चुनें, फ़ाइल > लाइब्रेरी > अपडेट Genius।