यदि आपको Mac पर संगीत में डिस्क बर्न करने में समस्या आ रही है
अपने Mac पर संगीत ऐप में अपना वांछित संगीत जोड़ने या डाउनलोड करने के लिए उसे ढूँढने हेतु निम्नलिखित में से कोई एक कार्य करें :
इस बात का ध्यान रखें कि आप एक प्लेलिस्ट (गीतों की एक सूची) को बर्न करने का प्रयास कर रहे हों। आप किसी डिस्क को सीधे अपनी संगीत लाइब्रेरी, रेडियो, किसी शेयर की गई प्लेलिस्ट या अपने iPod से बर्न नहीं कर सकते हैं। निर्देशों के लिए, देखें प्लेलिस्ट बनाएँ।
यदि आप चुनते हैं फ़ाइल > बर्न प्लेलिस्ट टू डिस्क,पर कुछ नहीं होता है या कुछ गलत गीत बर्न हो जाते हैं, तो ध्यान रखें कि जो गीत आप चाहते हैं उनके बग़ल में एक चेकमार्क हो।
यदि आपको गीतों के आगे चेकबॉक्स दिखाई न दें, तो संगीत < प्राथमिकता चुने, सामान्य पर क्लिक करें, फिर सुनिश्चित करें कि “गीत सूची चेकबॉक्स” चयनित है।
सही डिस्क फ़ॉर्मैट चुनने का ध्यान रखें। किसी प्रकार के ऑडियो फाइल वाली एक सीडी बनाने के लिए, जिसे iTunes सपोर्ट करता हो (MP3, AAC, AIFF, इत्यादि), डेटा CD या DVD चुनने का प्रयास करें। यदि वह प्लेलिस्ट जिसे आप बर्न करना चाहते हैं, उसमें AAC फाइल्स शामिल हों, तो ध्यान दें कि MP3 CD चयनित न हो।
यदि आपके प्लेलिस्ट में iTunes Store ख़रीदारियाँ शामिल हों, जो DRM सुरक्षित हों, तो इस प्लेलिस्ट पर बर्न किए जा सकने वाले आइटम की संख्या (सात) से अधिक हो गई हो। iTunes Store ख़रीदों के लिए प्रयोग अधिकार देखें देखें।
यदि सीडी बर्निंग किसी ख़ास गीत पर जाकर रुक जाए, तो प्लेलिस्ट में संभवतः ऐसी iTunes Store ख़रीदारियाँ मौजूद हो सकती हैं, जो इस कंप्यूटर पर चलाने के लिए अधिकृत न हो। इस कंप्यूटर को अधिकृत करने के लिए, ख़रीदे गीतों (जहां सीटा बर्निंग रुक गया था) पर डबल-क्लिक करें और गीत की ख़रीद करने वाले खाता के लिए जानकारी दर्ज करें। आप एक बार में पाँच कंप्यूटरों को अधिकृत कर सकते हैं। Mac को iTunes Store ख़रीदारियाँ चलाने के लिए अधिकृत करें देखें।
यदि सीडी बर्निंग के दौरान आपका कंप्यूटर या डिस्प्ले स्लीप में चला जाता हो, तो कंप्यूटर और डिस्प्ले के सेटिंग को बदलकर स्लीप पर जाने की अवधि बढ़ा दें। Apple मेनू > सिस्टम प्राथमिकता चुनें, फिर बैटरी पर क्लिक करें।
यदि किसी बर्न्ड CD को किसी एक्सटर्नल CD-RW ड्राइव में चलाने समय यह “खड़खड़ा” जाए, तो इसे इंटरनल ड्राइव या किसी स्टीरियो सिस्टम में चलाने का प्रयास करें।
यदि आपका सीडा बर्न असफल हो जाता है और आपका एक्सटर्नल ड्राइव निष्क्रिय हो जाए, तो ड्राइव को बंद कर चालू करें और इसे रीसेट करें।
ऑडियो सीडी बनाने के लिए, ध्यान रखें कि आपके पास Apple Combo ड्राइव SuperDrive हो। कुछ थर्ड-पार्टी CD-RW ड्राइव भी काम करते हैं। फ़ाइल > बर्न प्लेलिस्ट टू डिस्क चुनने के बाद, यदि आपका ड्राइव डिस्क बर्नर के सामने दिखाई पड़ता हो, तो यह कम्पैटिबल है।
अधिक ट्रबलशूटिंग जानकारी के लिए, संगीत सहायता वेबसाइट देखें।