इस कंट्रोल को संशोधित करने से यह पृष्ठ पुनः लोड हो जाएगा

Mac पर संगीत में CD चलाएँ
आप संगीत ऐप का उपयोग अपनी CD पर संगीत सुनने के लिए कर सकते हैं।
अपने Mac पर संगीत ऐप
में, अपने कंप्यूटर के CD या DVD ड्राइव या अपने कंप्यूटर से जुड़ी बाहरी ड्राइव में एक ऑडियो CD डालें।
यदि CD की जानकारी नहीं दिखाई जाती है, तो साइडबार में डिवाइस के नीचे CD चुनें।
यदि एक डायलॉग दिखाई देता है (इसके आधार पर कि आपने अपने द्वारा CD डाली जाने के बाद क्या होने के लिए चुना था), तो “रद्द करें” पर क्लिक करें।
CD से गीत पर डबल-क्लिक करके उसे चलाएँ।
नुस्ख़ा : आपके द्वारा CD डाली जाने के तुरंत बाद उसे चलाने के लिए संगीत > सेटिंग्ज़ चुनें, “सामान्य” पर क्लिक करें, फिर “जब CD डाली जाए” पॉप-अप मेनू पर क्लिक करें और “CD चलाएँ” चुनें।
इसे भी देखेंगीतों को CD से Mac पर संगीत में इंपोर्ट करें