इस कंट्रोल को संशोधित करने से यह पृष्ठ पुनः लोड हो जाएगा
Mac पर संगीत में सेटिंग्ज़ बदलें
अपनी संगीत लाइब्रेरी के विकल्प, संगीत चलने का तरीक़ा, इत्यादि बदलने के लिए संगीत सेटिंग्ज़ का उपयोग करें।
अपने Mac पर, संगीत ऐप में, संगीत > सेटिंग्ज़ चुनें, फिर निम्नलिखित में से किसी एक पर क्लिक करें :
सामान्य: लाइब्रेरी का नाम रखने से लेकर सूचियाँ दिखाने का तरीक़ा चुनने तक सभी सेटिंग्ज़ बदलें।
प्लेबैक : गीतों को इन और आउट फ़ेड करने की विधि चुनें, प्लेबैक के दौरान संगीत की ध्वनि की गुणवत्ता बदलें इत्यादि।
फ़ाइल : अपना संगीत मीडिया फ़ोल्डर व्यवस्थित करें।
उन्नत: ऐल्बम आर्टवर्क, वीडियो प्लेबैक इत्यादि के लिए विकल्प बदलें।
किसी पैन में मौजूद विकल्प के बारे में सीखने के लिए पैन के नीचे मदद बटन पर क्लिक करें।