Mac पर संगीत में इस्तेमाल किए गए चिह्न
जब आप गीत और संगीत वीडियो इंपोर्ट करते हैं, तो संकेत उनकी स्थिति को दर्शाते हैं। अन्य संकेत ऐसे बटन हैं जिन्हें आप कार्य करने के लिए क्लिक कर सकते हैं।
नोट : Apple Music, lossless और Dolby Atmos सभी देशों और क्षेत्रों में उपलब्ध नहीं होते हैं। Apple सहायता आलेख Apple मीडिया सेवाओं की उपलब्धता देखें।
संकेत | वर्णन | ||||||||||
---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|
गीत को लोकेट नहीं किया जा सकता; हो सकता है यह हट गया हो या डिलीट हो गया हो। | |||||||||||
गीत इंटरनेट पर संग्रहित है ; जब आप गीत पर क्लिक करते हैं, तो यह आपके कंप्यूटर पर लाइव स्ट्रीम होता है। | |||||||||||
निर्दिष्ट क्रिया में गीत शामिल किए जाएँगे। उदाहरण के लिए, केवल चेकमार्क वाले गीत ही इंम्पोर्ट होते हैं जब आप CD इंपोर्ट करते हैं। | |||||||||||
गाना प्ले हो रहा है। | |||||||||||
CD बाहर निकालने के लिए या डिवाइस डिस्कनेक्ट करने के लिए क्लिक करें। | |||||||||||
संगीत को गीत चुनने देने के लिए क्लिक करें और फिर ऐसे गीत चलाएँ जो उसके साथ अच्छे लगें। | |||||||||||
किसी गीत के आधार पर iTunes द्वारा निर्मित प्लेलिस्ट. | |||||||||||
एक ऐसा प्लेलिस्ट जिसे आप अपने द्वारा निर्दिष्ट मानदंड के आधार पर तैयार करते हैं। | |||||||||||
आपके द्वारा बनाई या Apple Music कॉन्ट्रिब्यूट से प्लेलिस्ट। | |||||||||||
आपकी संगीत लाइब्रेरी में जोड़ने के लिए गीत, ऐल्बम या प्लेलिस्ट उपलब्ध है। | |||||||||||
आपकी संगीत लाइब्रेरी से आपके कंप्यूटर में डाउनलोड करने के लिए, गीत, ऐल्बम या प्लेलिस्ट उपलब्ध है। | |||||||||||
गीत, ऐल्बम या प्लेलिस्ट आपके कंप्यूटर में डाउनलोड हो गई हैं। | |||||||||||
आपकी (या आपके परिवार की) ख़रीदारियों से आपके कंप्यूटर में डाउनलोड करने के लिए गीत या ऐल्बम उपलब्ध है। | |||||||||||
गीत आपकी संगीत लाइब्रेरी में अपलोड नहीं किया जा सकता है। उदाहरण के लिए, हो सकता है कि गीत का फ़ाइल 200 MB से बड़ा हो या 96 kbps या कम पर एनकोड की गई हो। | |||||||||||
आपकी संगीत लाइब्रेरी में इस गीत के नक़ली संस्करण हैं और केवल अन्य संस्करण ही आपकी iCloud लाइब्रेरी में अपलोड हुआ था। | |||||||||||
गाना मैच हो रहा है, लेकिन प्रोसेस अभी पूरा नहीं हुआ है। | |||||||||||
Apple Music को यह जानने देने कि आप इस गाने, ऐल्बम या आर्टिस्ट को पसंद करते हैं, उस पर क्लिक करें; क्लिक करने के बाद बटन लाल हो जाता है। | |||||||||||
आप यह गाना, ऐल्बम या आर्टिस्ट पसंद करते हैं। | |||||||||||
आप यह गाना, ऐल्बम या आर्टिस्ट पसंद नहीं करते हैं। | |||||||||||
आइटम में एक्सप्लिसिट कॉन्टेंट (जैसे गीत के बोल) शामिल है। | |||||||||||
गीत रैंडम (शफ़ल किए गए) क्रम में चलाए जाते हैं। | |||||||||||
वर्तमान दृश्य में गीत (उदाहरण के लिए कोई प्लेलिस्ट) बार-बार चलाए जाते हैं। | |||||||||||
अभी जो गीत चलाया जा रहा है, उसे बार-बार दोहराया जाता है। | |||||||||||
कोई आइटम सुनने या Dolby Atmos में डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध है। नोट : यह बटन तब प्रकट होता है, जब आप Apple Music के सब्सक्राइबर के रूप में साइन इन होते हैं। | |||||||||||
कोई आइटम सुनने या Apple Lossless में डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध है। नोट : यह बटन तब प्रकट होता है, जब आप Apple Music के सब्सक्राइबर के रूप में साइन इन होते हैं। | |||||||||||
गीत सुनने के लिए उपयोग करने हेतु स्पीकर चुनें। | |||||||||||
स्पीकर AirPlay के ज़रिए उपलब्ध है। | |||||||||||
AirPods उपलब्ध हैं। | |||||||||||
HomePod AirPlay के ज़रिए उपलब्ध है। | |||||||||||
HomePods का स्टीरियो पेयर AirPlay के जरिए उपलब्ध है। | |||||||||||
HomePod और स्पीकर वाला समूह AirPlay के ज़रिए उपलब्ध है | |||||||||||
AirPlay डिवाइस में कोई एरर है। | |||||||||||
AirPlay-सक्षम स्पीकर से कनेक्ट होने के लिए आपको पासवर्ड एंटर करना होगा। | |||||||||||
आपने AirPlay-सक्षम डिवाइस चुना है, लेकिन पासवर्ड दर्ज नहीं किया है। |