
Windows पर Apple Music में अपने Apple खाते में साइन इन करें
Apple Music में सब्सक्राइब करने के लिए या iTunes Store में आइटम ख़रीदने के लिए, आपको Apple खाते की ज़रूरत होती है। अगर आपके यह नहीं है, तो आप Apple Music ऐप में इसे बना सकते हैं। यदि आप Apple Music को सब्सक्राइब करते हैं या iCloud का इस्तेमाल करते हैं, तो आपके पास पहले से Apple खाता है।
Apple Music ऐप में नया Apple खाता बनाएँ
अपने Windows डिवाइस पर Apple Music ऐप
पर जाएँ।
अगर आपके Windows डिवाइस पर Apple Music ऐप नहीं है, तो आप इसे इंस्टॉल कर सकते हैं।
नया “Apple खाता बनाएँ” चुनें, फिर स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें।
Apple Music ऐप में अपने Apple खाते में साइन इन करें
Apple खाता बनाने के बाद, आप संगीत ख़रीदने, अपनी खाता जानकारी देखने या बदलने और अपनी ख़रीद हिस्ट्री देखने के लिए इसमें साइन इन कर सकते हैं और iTunes Store ऐक्सेस कर सकते हैं।
नोट : यदि आप Apple TV में पहले से ही अपने Apple खाते में साइन इन हैं, तो आप Apple Music में इसमें ऑटोमैटिकली साइन इन हो जाते हैं।
अपने Windows डिवाइस पर Apple Music ऐप
पर जाएँ।
साइडबार के नीचे साइन इन चुनें, फिर साइन इन चुनें।
यदि आप अपना Apple खाता पासवर्ड भूल गए हैं, तो “पासवर्ड भूल गए?” चुनें। और स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें।
Apple सहायता आलेख अपने Apple खाते में साइन इन करें और Apple खाते के लिए टू-फ़ैक्टर प्रमाणन देखें।