Windows पर Apple Music में अपनी Apple ID से साइन इन करें
यदि आप Apple Music सब्सक्राइब करते हैं या आपके पास iCloud खाता है तो आपके पास पहले से ही एक Apple ID है। यदि आपके पास Apple ID नहीं है, तो आप इसे Apple Music की सहायता से सेटअप कर सकते हैं।
Apple Music ऐप में एक Apple ID सेटअप करें
अपने Windows कंप्यूटर पर Apple Music ऐप में, साइडबार के नीचे साइन इन चुनें, फिर साइन इन चुनें।
"नया Apple ID बनाएँ" पर क्लिक करें और ऑनस्क्रीन निर्देश चुनें।
Apple Music ऐप में साइन करें या साइन आउट करें
Apple ID सेटअप करने के बाद, आप Apple Music सब्सक्राइब कर सकते हैं, संगीत ख़रीदने के लिए iTunes Store में साइन इन कर सकते हैं, अपने खाते की जानकारी देख सकते हैं या बदल सकते हैं और अपना ख़रीदारी हिस्ट्री देख सकते हैं।
नोट : यदि आप पहले से ही Apple TV में साइन इन हैं तो आप ऑटोमैटिकली Apple Music में साइन इन हो जाते हैं।
अपने Windows कंप्यूटर पर Apple Music ऐप में, इनमें से कोई एक कार्य करें :
साइन इन करें : साइडबार के नीचे साइन इन चुनें, साइन इन चुनें, अपनी Apple ID और पासवर्ड दर्ज करें, फिर एंटर दबाएँ।
यदि आप अपनी Apple ID या पासवर्ड भूल गए हैं, तो “Apple ID या पासवर्ड भूल गए?” चुनें। और स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें।
साइन आउट करें : साइडबार के नीचे अपना नाम चुनें, फिर साइन आउट करें चुनें।
Apple सहायता आलेख अपने Apple ID के साथ साइन इन करें और Apple ID के लिए टू-फ़ैक्टर प्रमाणन देखें।