वेब पर Apple Music में गीतों को सॉर्ट करें
आप अपनी संगीत लाइब्रेरी में गीतों को एक ख़ास क्रम में चलाने के लिए उन्हें सॉर्ट कर सकते हैं।
music.apple.com पर जाएँ।
साइडबार में लाइब्रेरी के नीचे कलाकार, ऐल्बम या गीत पर क्लिक करें।
शीर्ष-दाएँ कोने में “सॉर्ट करें” पॉप-अप मेनू पर क्लिक करें, फिर कोई सॉर्ट आइटम चुनें और क्रमित करें (उदाहरण के लिए, हालिया जोड़े गए और आरोही क्रम)।
पर क्लिक करें और गीत उसी क्रम में प्ले होंगे जिनमें आपने उन्हें चुना है।
प्लेलिस्ट, संगीत को एक विशेष क्रम में चलाने का एक और उपाय है। प्लेलिस्ट बनाएँ, संपादित और डिलीट करें देखें।