
वेब पर Apple Music में गीत के क्रेडिट देखें
आप किसी गीत के लिए क्रेडिट देख सकते हैं, जैसे प्रोडक्शन और इंजीनियरिंग भूमिकाएँ, प्रदर्शन करने वाले कलाकार के साथ-साथ और भी बहुत कुछ, और तब भी जब आप Apple Music के सब्सक्राइबर नहीं होते हैं। (संपूर्ण गीत के बोल केवल Apple Music सब्सक्रिप्शन में उपलब्ध हैं।)

music.apple.com
पर जाएँ।
अपनी लाइब्रेरी से संगीत चलाएँ, Apple Music से संगीत को स्ट्रीम करें या Apple Music रेडियो चलाएँ।
पॉइंटर को किसी गाने पर मूव करें,
पर क्लिक करें, फिर क्रेडिट देखें चुनें :
गीत के आधार पर गीतों के क्रेडिट प्रदर्शित किए जाते हैं। (सभी गीतों के लिए क्रेडिट उपलब्ध नहीं हैं।)
क्रेडिट विंडो में निम्नलिखित में से कोई काम करें :
गीत चलाएँ : शीर्षक नीचे “चलाएँ” पर क्लिक करें।
सभी गीत के बोल देखें : संपूर्ण गीत के बोल पर क्लिक करें।