Mac पर नक़्शा में नक़्शा ज़ूम करें, मूव करें, घुमाएँ या झुकाएँ
अपने Mac के नक़्शा ऐप में, निम्नांकित में से कोई एक करें:
ज़ूम इन करें या ज़ूम आउट करें : नक़्शा के नीचे-दाएँ कोने में ज़ूम बटन क्लिक ( और ) क्लिक करें।
ज़ूम करने पर नक़्शा का स्केल देखने के लिए “दृश्य” > “स्केल दिखाएँ” चुनें। स्केल ऊपकी-बाएँ कोने में प्रकट होता है।
ऊपर या नीचे, बाएँ या दाएँ मूव करें : माउस या ट्रैकपैड पर क्लिक करके होल्ड करें, फिर नक़्शा ड्रैग करें। ट्रैकपैड पर आप दो उँगलियों की मदद से भी ड्रैग कर सकते हैं।
नक़्शा घुमाएँ : बाएँ और दाएँ या ऊपर या नीचे ड्रैग करते समय पॉइंटर को कंपास पर क्लिक करके होल्ड करें।
नक़्शे को घुमाने के बाद, आप कंपास पर क्लिक करके या शिफ़्ट-कमांड-ऊपर तीर को दबाकर उत्तर दिशा वाले ओरिएंटेशन पर वापस आ सकते हैं।
नक़्शा झुकाएँ : टूलबार में 3D बटन पर क्लिक करें, फिर निचले दाएँ कोने में स्लाइडर को ड्रैग करें।
इंटरऐक्टिव 3D ग्लोब के साथ पृथ्वी देखें : यदि आपके पास Apple silicon वाला Mac है, तो ज़ूम आउट करें जब तक कि नक़्शा ग्लोब में नहीं बदलता है। ग्लोब को घुमाने के लिए इसे ड्रैग करें या पर्वत शृंखलाएँ, रेगिस्तान, समुद्र आदि के विवरण एक्सप्लोर करने के लिए ज़ूम इन या ज़ूम आउट करें।
ज़ूम करने के लिए आप शॉर्टकट या जेस्चर का उपयोग कर सकते हैं।