इस कंट्रोल को संशोधित करने से यह पृष्ठ पुनः लोड हो जाएगा

Mac पर मेल में vCards भेजें और प्राप्त करें
आप अन्य लोगों के साथ इलेक्ट्रॉनिक बिजनेस कार्ड्स का आदान-प्रदान कर सकते हैं, जिसे vCardsकहा जाता है।
vCards भेजें
अपने Mac के मेल ऐप में
, नया संदेश चालू करें।
अपने Mac पर Contacts ऐप से, अपना या अन्य व्यक्ति का कार्ड मेल के संदेश में ड्रैग करें।
vCard को आपके संदेश के साथ .vcf फ़ॉर्मैट में अटैच किया जाता है।
नुस्ख़ा : यदि आप लोगों को अक्सर अपना vCard भेजते हैं, तो आप इसकी बजाए हस्ताक्षर के रूप में सूचना शामिल कर सकते हैं।
vCards प्राप्त करें
अपने Mac के मेल ऐप में
, किसी अटैच्ड vCard वाला संदेश दिखाएँ।
अपने Mac पर Contacts ऐप पर vCard जोड़ने के लिए उसपर डबल-क्लिक करें।
संपर्क खुलते हैं और नया कार्ड प्रदर्शित करते हैं।