
अपने Mac पर मेल में VIP प्रेषकों से प्राप्त ईमेल ढूँढें
आप अपने लिए महत्वपूर्ण लोगों को VIPs बनाकर आप उनसे प्राप्त होने वाले ईमेल संदेशों पर आसानी से नज़र रख सकते हैं। किसी VIP से आने वाला कोई संदेश (भले ही एक बातचीत के हिस्से के रूप में भेजा गया हो) VIP मेलबॉक्स में (एक प्रकार का Smart मेलबॉक्स)में दिखाई पड़ता है। आपके पास 100 VIPs तक हो सकते हैं।
किसी को आप VIP बनाएँ
अपने Mac के मेल ऐप में
, आप उस व्यक्ति का संदेश चुनें जिसे आप VIP बनाना चाहते हैं।
मेसैज हेडर में उनके नाम के आगे प्वाइंटर ले जाएँ, तब दिखाई पड़ने वाले स्टार
पर क्लिक करें ।
आप स्मार्ट पते पर तीर पर भी क्लिक कर सकते हैं, फिर VIPs में जोड़े चुनें।
यदि VIP के पास Contacts ऐप में एक से अधिक ईमेल पता हो, तो सभी पतों के संदेश VIP’s मेलबॉक्स में शामिल हो जाते हैं।
कोई VIP ईमेल दिखाएँ
अपने Mac पर मेल में,
फ़ेवरिट्स बार या साइडबार में VIP मेलबॉक्स में तीर पर क्लिक करें।
VIP चुनें।
केवल VIP से आए संदेश दिखाई पड़ते हैं। यदि आप अपेक्षित संदेश नहीं देखते हैं, तो संदेश सूची के सबसे ऊप शॉर्ट बाय पर क्लिक करें, तब ऑल मेलबॉक्स (चेकमार्क बताता है कि यह चालू है) चुनें।
हर किसी से आए संदेशों को फिर से देखने के लिए, फ़ेवरिट्स बार या साइडबार में इनबॉक्स पर क्लिक करें।
किसी के VIP स्टेटस को हटाएँ
अपने Mac के मेल ऐप में
, VIP से आए किसी संदेश का चयन करें।
मेसैज हेडर में उनके नाम के आगे प्वाइंटर ले जाएँ, तब उनके स्टार
पर क्लिक करें ।
यदि व्यक्ति के VIP मेलबॉक्स को फ़ेवरिट्स बार और साइडबारसे हटा दिया जाता है, तो उनके संदेश इनबॉक्स में रहते हैं।
यदि आप iCloud Contacts का इस्तेमाल करते हैं, तो आपके VIP आपके Mac कंप्यूटर पर (OS X 10.8 या उससे बाद के संस्करण वाले) और iOS उपकरण (iOS 6 या उससे बाद के संस्करण वाले) उपलब्ध होते हैं, जिनमें iCloud Contacts चालू हो।