
Mac पर मेल में ईमेल खातों को ऑफ़लाइन या ऑनलाइन ले जाएँ
आप अपने ईमेल खातों को ऑफ़लाइन कर सकते हैं, उदाहरण के लिए हवाई यात्रा से पहले, फिर जब आप तैयार हों तो उन्हें वापस ऑनलाइन करें।
सभी ईमेल खातों को ऑफ़लाइन ले जाएँ
अपने Mac पर Mail ऐप
पर जाएँ।
निम्न में से कोई एक कार्य करें :
सभी खाते ऑफ़लाइन लें : मेलबॉक्स > सभी खाते ऑफ़लाइन लें चुनें।
किसी विशिष्ट खाते को ऑफ़लाइन ले जाएँ (यदि आपके पास एक से अधिक खाते हों) : मेलबॉक्स > ऑनलाइन स्टेटस > [खाता] ऑफ़लाइन करें चुनें।
में खाते के मेलबॉक्स के आगे और पसंदीदा बार के अंत में लाइटनिंग बोल्ट आइकॉन पसंदीदा बार से संकेत मिलता है कि खाता ऑफ़लाइन है।
जब कोई खाता ऑफ़लाइन होता है, तब आप संदेश प्राप्त नहीं कर सकते या भेज नहीं सकते हैं, लेकिन आप बाद में भेजने के लिए संदेश लिख सकते हैं। आप अपने संदेश को ड्राफ़्ट के रूप में सहेज सकते हैं और अपने खाते के फिर से ऑनलाइन होने पर इसे भेज सकते हैं; अथवा संदेश को अपने संदेशों के आउटबॉक्स में संग्रहित करने और अपने खाते के ऑनलाइन होने पर इसे ऑटोमैटिकली भेजने के लिए “भेजें” पर क्लिक कर सकते हैं।
ईमेल खातों को ऑनलाइन ले जाएँ
अपने Mac पर Mail ऐप
पर जाएँ।
निम्न में से कोई एक कार्य करें :
सभी खाते ऑनलाइन ले जाएँ : मेलबॉक्स > सभी खाते ऑनलाइन लें चुनें।
कोई विशिष्ट खाता ऑनलाइन करें (यदि आपके पास एक से अधिक खाते हों) : मेलबॉक्स > ऑनलाइन स्टेटस > [खाता] ऑनलाइन करें चुनें।