Mac पर मेल में समूहों को ईमेल भेजें
आप किसी समूह को संदेश भेज सकते हैं, और उनके ईमेल पते दिखा या छिपा सकते हैं।
समूह को ईमेल भेजें
यदि आप संपर्क ऐप में सूचियों का उपयोग करते हैं—जैसे किसी बुक क्लब या साइकलिंग टीम के लिए—तो आप किसी समूह को संदेश भेज सकते हैं।
अपने Mac पर Mail ऐप पर जाएँ।
मेल > सेटिंग्ज़ चुनें, लेखन पर क्लिक करें, फिर “समूह को भेजते समय सभी सदस्यों के पते दिखाएँ” को अचयनित करें।
अपने संदेश के पता फ़ील्ड (जैसे To या Cc) में किसी सूची का नाम टाइप करें।
यदि आप यह तय करते हैं कि सूची के बजाए एकल संपर्कों का इस्तेमाल करना चाहते हैं, हो सकता है कि आप कुछ लोगों को हटाना चाहें, तो सूची के नाम के आगे ऐरो पर क्लिक करें, फिर “समूह विस्तारित करें” चुनें।
नुस्ख़ा : यदि सूची में किसी के पास एकाधिक ईमेल पते हों, तो आप चुन सकते हैं कि समूह को ईमेल करते समय सदैव किस पते इस्तेमाल किया जाए। सूचियों और स्मार्ट सूचियों के लिए वितरण सूची को संपादित करें देखें।
Bcc की मदद से ईमेल पते छिपाएँ
आप अपने प्राप्तकर्ताओं की गोपनीयता की रक्षा करने के लिए संदेश भेज सकते हैं ताकि प्रति फ़ील्ड में सभी के ईमेल पते दिखाई देने के बजाए “प्रकट न किए गए प्राप्तकर्ता” दिखाए जाएँ।
अपने Mac पर Mail ऐप पर जाएँ।
यह सुनिश्चित करें कि संदेश विंडो में Bcc (ब्लाइंड कार्बन कॉपी) फ़ील्ड दिखाई दे रही है।
यदि फ़ील्ड सूचीबद्ध नहीं है, तो संदेश विंडो के टूलबार में पर क्लिक करें, फिर Bcc पता फ़ील्ड चुनें।
Bcc फ़ील्ड में अपने प्राप्तकर्ताओं के पते टाइप करें।
आप प्रति फ़ील्ड खाली छोड़ सकते हैं।
कुछ मेल सर्वर उस स्थिति में संदेश नहीं भेजते जब केवल एक पता ग़लत हो। अमान्य पते हटाने या सुधारने की कोशिश करें, फिर दुबारा संदेश भेजें।
आप अन्य ईमेल ऐप से संपर्क ऐप में ईमेल पते इंपोर्ट कर सकते हैं, जिससे मेल में पते उपलब्ध हों। संपर्क इंपोर्ट करें देखें।