अपने Mac पर मेल में जंक मेल प्राथमिकताएँ बदलें
जंक मेल फ़िल्टर तथा जंक मेल प्रबंधित करने के लिए विकल्प बदलने के लिए मेल में जंक मेल प्राथमिकताएँ का इस्तेमाल करें।
अपने Mac पर मेल ऐप में , इन प्राथमिकताओं को बदलने के लिए, चुनें मेल > प्राथमिकताएँ, और तब जंक मेल पर क्लिक करें।
जंक मेल फ़िल्टरिंग सक्षम करें | मेल का जंक मेल फ़िल्टर चालू या बंद करें। यदि आपका ईमेल खाता मेल सर्वर पर जंक मेल फ़िल्टर करता है, यदि यह विकल्प न भी चुना जाता है तो संदेश शायद जंक मेलबॉक्स में भेज दिए जाएँगे। |
जंक मेल के रूप में चिह्नित करें लेकिन उसे मेरे इनबॉक्स में ही रहने दें | जंक मेल को रंग से चिह्नित करें और उसे मेरे इनबॉक्स में ही रहने दें। इस संदेश में ऊपर से नीचे की ओर एक बैनर मौजूद रहता है, जो एक बटन के साथ पुष्टि करता है कि संदेश जंक है या नहीं। मेल जिसे जंक मेल समझता है यह सेटिंग्ज़ उसकी निगरानी के लिए उपयोगी होता है। |
उसे जंक मेलबॉक्स में ले जाएँ | मेल स्वचालित रूप से उन संदेशों को जंक मेलबॉक्स में खिसकाता है, जिसे यह जंक समझता है। यह तब उपयोगी होता है जब आपको भरोसा होता है कि मेल जंक मेल की सही पहचान कर रहा है और आप वे संदेश अपने इनबॉक्स में नहीं लेना चाहते हैं। |
कस्टम क्रियाएँ करें | जंक मेल की पहचान करने के लिए जंक मेल तथा क्रियाओं में शर्त जोड़कर फ़िल्टर उन्नत बनाएँ, जैसे कि उन संदेशों को डिलीट करना। |
निम्नलिखित प्रकार के संदेश जंक मेल फ़िल्टरिंग से मुक्त हैं | उन प्रेषकों से आए संदेशों को फ़िल्टर न करें, जिसने साथ आपने बातचीत की हो या जो आपका पूरा नाम जानते हों। |
संदेशों में जंक मेल हेडर पर भरोसा करें | आप जो संदेश प्राप्त करते हैं उनमें पहले से मौजूद जंक मेल पहचान का इस्तेमाल करें। मेल इस सूचना का इस्तेमाल अधिक सटीक रूप से जंक मेल की पहचान करने में करता है। |
मेरे नियम लागू करने से पहले जंक मेल फ़िल्टर करें | आपके द्वारा बनाए नियमों को रन करने से पहले मेल जंक मेल फ़िल्टर रन करता है। यह विकल्प सुनिश्चित करता है कि सभी संदेश, यहाँ तक कि उन्हें भी जिन्हें आपके नियमों ने इनबॉक्स से बाहर निकाल दिया हो, जंक फ़िल्टर द्वारा मूल्यांकित किया जाता है। |
रीसेट करें | जंक मेल की पहचान के लिए पूर्वनिर्धारित मानदंड पुनर्स्थापित करें। इस विकल्प का इस्तेमाल केवल तभी करें जब मेल आपकी अपेक्षा के अनुरूप जंक मेल के रूप में संचालित करना बंद कर देता है। फ़िल्टर रीसेट करने से जंक मेल के बारे में मेल आपसे जो भी सीखा होता है उसे डिलीट कर देता है। |
उन्नत | ऐसे मानदंड सेट करें जिन्हें जंक मेल के रूप में पहचाने जाने के लिए संदेश अवश्यक पूरा करते हों। यह विकल्प केवल तभी उपलब्ध होता है, जब आप "कस्टम क्रियाएँ संपन्न करें" का चयन करते हैं। |