Mac पर मेल में खाता सूचना सेटिंग्ज़ बदलें
अपने ईमेल खाते के लिए सामान्य विकल्प बदलना है, तो मेल में खाता जानकारी सेटिंग्ज़ का इस्तेमाल करें।
अपने Mac पर मेल ऐप में, ये सेटिंग्ज़ बदलने के लिए, मेल > सेटिंग्ज़ चुनें, खाते पर क्लिक करें, फिर खाता जानकारी पर क्लिक करें।
विकल्प | वर्णन | ||||||||||
---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|
यह खाता सक्षम करें | किसी खाता को निष्क्रिय या सक्रिय करें। जब आप किसी खाते के लिए चेकबॉक्स को अचयनित करते हैं (उसे निष्क्रिय बनाएँ), तो खाता अक्षम किया जाता है और ऑफ़लाइन किया जाता है—इसके मेलबॉक्स और संदेश मेल में नहीं दिखाई देते हैं। | ||||||||||
स्टेटस | बताता है कि खाते ऑनलाइन (एक हरा डॉट) या ऑफ़लाइन (एक लाल डॉट) है। | ||||||||||
वर्णन | खाते के लिए कोई नाम दर्ज करें। यह नाम मेल में दिखाई पड़ता है- जैसे कि साइडबार में। | ||||||||||
ईमेल पता | वह ईमेल पता चुनें जिसे आप खाते से संदेश भेजने के लिए इस्तेमाल करना चाहते हैं। किसी Exchange खाते के लिए, Exchange सर्वर पर मौजूद खाते के लिए यह मुख्य ईमेल पता होता है। यदि आप अपने संदेशों में प्रदर्शित नाम बदलना चाहते हैं या कोई उपनाम का मेल बनाना चाहते हैं, तो ईमेल पता पॉप-अप मेनू पर क्लिक करें, फिर ईमेल पता संपादित करें चुनें। यदि आप पहले से उपनाम का इस्तेमाल करते हैं, तो वे ईमेल पता पॉप-अप मेनू में सूचीबद्ध होते हैं। जब आप नया संदेश लिखते हैं, तो भी वे प्रेषक पॉप-अप मेनू में प्रकट होते हैं। | ||||||||||
अटैचमेंट डाउनलोड करें | मेल हमेशा आपको प्राप्त हुए मीडिया अटैचमेंट डाउनलोड करता है (जैसे कि इमेज, PDF, वीडियो या ऑडियो फ़ाइल)। मेल द्वारा ऑटोमैटिकली अन्य प्रकार के अटैचमेंट (जैसे कि स्प्रेडशीट्स या ज़िप्ड फ़ाइल) के डाउनलोड के लिए पॉप-अप मेन्यू चुनें और तब कोई विकल्प चुनें। सभी : मेल हमेशा ये अटैचमेंट डाउनलोड करते हैं। हालिया : मेल पिछ्ले 15 महीनों के भीतर प्राप्त इस प्रकार के अटैचमेंट को ही डाउनलोड करता है। कुछ नहीं : मेल इनमें से कोई अटैचमेंट डाउनलोड नहीं करता है। मेल ऐसे अटैचमेंट डाउनलोड करता है जो आप अपने होम लाइब्रेरी फ़ोल्डर में किसी विशेष फ़ोल्डर में प्राप्त करते हैं। | ||||||||||
Mail Drop के साथ बड़े अटैचमेंट भेजें | बड़े अटैचमेंट को भेजने के लिए iCloud का इस्तेमाल करें। ईमेल में अटैचमेंट जोड़ें देखें। यह विकल्प iCloud, IMAP, तथा Exchange खातों के लिए उपलब्ध होता है। |