
iPhone पर Logic Remote के साथ पंक्तियाँ और पंक्ति सेटिंग्ज़ संपादित करें
Logic Remote में आप पंक्तियों को म्यूट और सोलो कर सकते हैं।
पंक्ति को म्यूट करें
- Logic Remote में, पंक्ति हेडर में म्यूट बटन  पर टैप करें। पर टैप करें।- पंक्ति को अनम्यूट करने के लिए “म्यूट करें” बटन पर फिर से टैप करें। 
पंक्ति को सोलो करें
- Logic Remote में, पंक्ति हेडर में सोलो बटन  पर टैप करें। पर टैप करें।- पंक्ति को अनम्यूट करने के लिए “सोलो करें” बटन पर फिर से टैप करें। 
पंक्ति सेटिंग्ज़ को संपादित करें
- Logic Remote में, पंक्ति सेटिंग्ज़ दिखाने के लिए पंक्ति हेडर पर टैप करें, फिर निम्नलिखित में से कोई भी कार्य करें :  - पंक्ति असाइनमेंट बदलने के लिए : पंक्ति असाइनमेंट पर टैप करें, पंक्ति प्रकार पर टैप करें, फिर पंक्ति असाइनमेंट पर टैप करें (नोट का नाम, किट पीस या ऑटोमेशन मानदंड)। 
- पंक्ति के लिए स्टेप की दर बदलने के लिए : स्टेप की दर पर टैप करें, फिर नोट मान पर टैप करें। 
- पंक्ति के लिए प्लेबैक मोड बदलने के लिए : प्लेबैक मोड पर टैप करें, फिर नया मोड पर टैप करें। 
- पंक्ति के लिए MIDI चैनल बदलने के लिए : MIDI चैनल पर टैप करें, फिर स्लाइडर का उपयोग करके चैनल सेट करें। 
- पंक्ति में स्टेप क्रमरहित करने के लिए : “स्टेप चालू/बंद क्रमरहित करें” पर टैप करें। 
- पंक्ति में सभी स्टेप साफ़ करने के लिए : “पंक्ति साफ़ करें” पर टैप करें। 
- पंक्ति में सभी स्टेप चालू/बंद मानों को साफ़ करने के लिए : “स्टेप चालू/बंद साफ़ करें” पर टैप करें। 
- पंक्ति डिलीट करने के लिए : “पंक्ति डिलीट करें” पर टैप करें।