
Phone पर Logic Remote का उपयोग करके सेल रिकॉर्ड करें
आप सेल पर रिकॉर्ड कर सकते हैं, जो ट्रैक क्षेत्र में मौजूद किसी क्षेत्र पर रिकॉर्ड करने के समान है। यदि ऑडियो ट्रैक से पंक्ति संबद्ध है, तो आप ऑडियो को सेल पर रिकॉर्ड कर सकते हैं। यदि सॉफ़्टवेयर इंस्ट्रूमेंट ट्रैक से पंक्ति संबद्ध है, तो आप MIDI को सेल पर रिकॉर्ड कर सकते हैं। जब आप सेल पर रिकॉर्ड करते हैं, तो अन्य पंक्तियों में चल रहा कोई भी सेल चलना जारी रखता है। रिकॉर्डिंग की लंबाई और रिकॉर्डिंग पूरी कर लेने पर जो होता है, उसे सेट करने के लिए सेल सेटिंग्ज़ का उपयोग करें।
आप सेल के लिए निम्नलिखित रिकॉर्डिंग सेटिंग्ज़ सेट कर सकते हैं :
- मोड : जब आप सेल में रिकॉर्ड करते हैं, तो मौजूदा सेल में जो होता है उसे यह निर्धारित करता है। - टेक : प्रत्येक नई रिकॉर्डिंग सेल में मौजूद टेक फ़ोल्डर में जोड़ी जाती है। रिकॉर्डिंग के बाद आप टेक को प्रीव्यू कर सकते हैं और यह चुन सकते हैं कि सेल में किस टेक का उपयोग किया जाए। 
- मर्ज : प्रत्येक नई रिकॉर्डिंग पिछली रिकॉर्डिंग के साथ मर्ज होती है। यह विकल्प केवल सॉफ़्टवेयर इंस्ट्रूमेंट के लिए उपलब्ध है। 
- बदलें : प्रत्येक नई रिकॉर्डिंग पिछली रिकॉर्डिंग को बदल देती है। 
 
- लंबाई : रिकॉर्डिंग की अवधि को निर्धारित करती है। आप रिकॉर्डिंग को सेल लंबाई मान के अंत में रुकने के लिए या रिकॉर्डिंग मैनुअली रोकने के बाद अगली बार या ताल पर रुकने के लिए सेट कर सकते हैं। - सेल लंबाई : रिकॉर्डिंग की लंबाई “यहाँ से चलाएँ” सेटिंग्ज़ के तहत मौजूद सेल लंबाई मान द्वारा निर्धारित किया जाता है। 
- बार : रिकॉर्डिंग मैनुअली रोका जाने पर अगली बार पर रिकॉर्डिंग रुक जाती है। 
- ताल : रिकॉर्डिंग मैनुअली रोका जाने पर अगले ताल पर रिकॉर्डिंग रुक जाती है। 
 
- रिकॉर्डिंग समाप्ति पर : रिकॉर्डिंग समाप्त होने पर जो होता है, उसे निर्धारित करता है। डिफ़ॉल्ट रूप से, यह आपके द्वारा अभी की गई रिकॉर्डिंग को तुरंत वापस चलाने के लिए सेट किया जाता है। हालाँकि, आप रिकॉर्ड मोड सेटिंग पर आधारित उसे प्रदर्शन के एकाधिक टेक की रिकॉर्डिंग जारी रखने या एकाधिक सॉफ़्टवेयर इंस्ट्रूमेंट प्रदर्शनों को मर्ज करने के लिए सेट कर सकते हैं। - “चलाएँ” मोड में बदलें : जब रिकॉर्डिंग रुक जाती है, तो सेल रिकॉर्ड किया गया प्रदर्शन चलाना तुरंत शुरू कर देता है। 
- रिकॉर्डिंग जारी रखें : जब रिकॉर्डिंग निर्धारित रिकॉर्ड लंबाई के अंत में पहुँच जाती है, तो वह मोड सेटिंग पर आधारित या तो पिछली रिकॉर्डिंग को ओवरराइट करती है, टेक बनाती है या फिर प्रत्येक आगामी रिकॉर्डिंग को मर्ज करती है। 
 
नोट : आप ऑडियो और MIDI सेल पर रिकॉर्ड कर सकते हैं, लेकिन Drummer या पैटर्न सेल पर नहीं।
ख़ाली सेल पर रिकॉर्ड करें
- सेल को शामिल करने वाले ट्रैक के ट्रैक आइकॉन को टच और होल्ड करें, फिर ट्रैक नियंत्रण दिखाने के लिए दाएँ ड्रैग करें। 
- यदि ट्रैक के लिए “रिकॉर्ड सक्षम करें” बटन  पहले से सक्रिय नहीं है, तो उस बटन पर टैप करें। पहले से सक्रिय नहीं है, तो उस बटन पर टैप करें।- ट्रैक पर मौजूद ख़ाली सेल में चक्राकार “रिकॉर्ड करें” बटन  दिखाई देता है। दिखाई देता है।
- अपने वांछित सेल में रिकॉर्ड करने के लिए उसमें मौजूद “रिकॉर्ड करें” बटन पर टैप करें। - रिकॉर्डिंग के आरंभ तक सेल उल्टी गिनती करता है। 
- माइक्रोफ़ोन (ऑडियो सेल के लिए), स्पर्श इंस्ट्रूमेंट (सॉफ़्टवेयर इंस्ट्रूमेंट सेल के लिए) या कनेक्टेड MIDI कीबोर्ड (सॉफ़्टवेयर इंस्ट्रूमेंट सेल के लिए) की मदद से सेल पर रिकॉर्ड करें। - जब रिकॉर्डिंग सेल के अंत में पहुँच जाता है, तो सेल उसकी रिकॉर्ड सेटिंग पर आधारित रिकॉर्डिंग करना रोक देता है या जारी रखता है। 
- निम्नलिखित में से कोई एक कार्य करें : - सेल के अंत तक रिकॉर्ड करें। 
- सेल के अंत से पहले रिकॉर्डिंग करना रोकने के लिए सेल पर क्लिक करें। 
 
भरे हुए सेल पर रिकॉर्ड करें
नई रिकॉर्डिंग को मौजूदा सेल कॉन्टेंट पर ओवरराइट करने या उसके साथ मर्ज करने के लिए यह तरीक़ा उपयोगी है।
- “संपादित करें” बटन  पर टैप करें, सेल पर टैप करें, फिर “रिकॉर्ड करें” पर टैप करें। पर टैप करें, सेल पर टैप करें, फिर “रिकॉर्ड करें” पर टैप करें।
- माइक्रोफ़ोन (ऑडियो सेल के लिए), स्पर्श इंस्ट्रूमेंट (सॉफ़्टवेयर इंस्ट्रूमेंट सेल के लिए) या कनेक्टेड MIDI कीबोर्ड (सॉफ़्टवेयर इंस्ट्रूमेंट सेल के लिए) की मदद से सेल पर रिकॉर्ड करें। - जब रिकॉर्डिंग अंतिम सेल पर पहुँच जाता है, तो सेल उसकी रिकॉर्ड सेटिंग के आधार पर रिकॉर्डिंग करना रोक देता है या जारी रखता है। 
- निम्नलिखित में से कोई एक कार्य करें : - सेल के अंत तक रिकॉर्ड करें। 
- सेल के अंत से पहले रिकॉर्डिंग करना रोकने के लिए सेल पर क्लिक करें। 
 
सेल के लिए रिकॉर्डिंग मानदंडों को सेट करें
- “संपादित करें” बटन  पर टैप करें, फिर सेल पर डबल-टैप करें। पर टैप करें, फिर सेल पर डबल-टैप करें।
- निम्नलिखित में से कोई एक कार्य करें : - सेल के लिए रिकॉर्ड मोड सेट करने के लिए : मोड पर टैप करें, फिर “बदलें”, “मर्ज करें” या “टेक” पर टैप करें। 
- रिकॉर्डिंग की लंबाई सेट करने के लिए : लंबाई पर टैप करें, फिर सेल लंबाई, बार या ताल पर टैप करें। 
- रिकॉर्डिंग समाप्ति मानदंड सेट करने के लिए : “रिकॉर्डिंग समाप्ति पर” पर टैप करें, फिर ““चलाएँ” मोड में बदलें” या “रिकॉर्डिंग जारी रखें” पर टैप करें। 
 
Logic Pro में आप प्रकार (ऑडियो या MIDI) के अनुसार रिकॉर्डिंग डिफ़ॉल्ट सेट कर सकते हैं। जानकारी के लिए Logic Pro X यूज़र गाइड का Live Loops अध्याय देखें। आप Logic Remote में Live Loops के लिए स्मार्ट सहायता भी देख सकते हैं।