iPad पर Logic Remote में, Apple Loops जोड़ें
Apple Loops लूप ब्राउज़र में मौजूद पहले रिकॉर्ड किए हुए संगीतमय हिस्से या टुकड़े हैं जिनका उपयोग आप प्रोजेक्ट में ड्रम बीट, लय के हिस्से या अन्य ध्वनियाँ जोड़ने के लिए आसानी से कर सकते हैं। इन लूप में संगीतमय पैटर्न शामिल होते हैं जिन्हें बार-बार दोहराया जा सकता है और कितनी भी बड़ी समयावधि को भरने के लिए विस्तारित किया जा सकता है।
आप Live Loops ग्रिड में मौजूद सेल में Apple Loops जोड़ सकते हैं। जब आप सेल में Apple Loop जोड़ते हैं, तो आप उस क्षेत्र के लिए केवल समान प्रकार के ट्रैक में उसे जोड़ सकते हैं। उदाहरण के लिए, आप ऑडियो ट्रैक से संबद्ध सेल में ऑडियो लूप जोड़ सकते हैं, सॉफ़्टवेयर इंस्ट्रूमेंट ट्रैक से संबद्ध सेल में सॉफ़्टवेयर इंस्ट्रूमेंट लूप जोड़ सकते हैं या Drummer ट्रैक में Drummer लूप जोड़ सकते हैं।
लूप ब्राउज़र खोलें
नियंत्रण बार में मौजूद लूप ब्राउज़र आइकॉन पर टैप करें।
मुख्यशब्दों के अनुसार लूप को फ़िल्टर करें
लूप ब्राउज़र के शीर्ष पर मौजूद किसी एक श्रेणी बटन पर टैप करें : इंस्ट्रूमेंट, शैली या विवर्णक।
उस श्रेणी के लिए अपने वांछित मुख्यशब्द के अनुसार परिणामों को फ़िल्टर करने के लिए उस मुख्यशब्द पर टैप करें।
नाम के अनुसार लूप की खोज करें
लूप ब्राउज़र के शीर्ष पर मौजूद खोज फ़ील्ड पर टैप करें, फिर दिखाई देने वाले कीबोर्ड की मदद से टाइप करें।
विशिष्ट ध्वनि पैक के लिए लूप दिखाएँ
“इसके अनुसार फ़िल्टर करें” पर टैप करें, फिर “ध्वनि पैक” पर टैप करें।
अपने वांछित ध्वनि पैक के लिए लूप देखने हेतु उस ध्वनि पैक पर टैप करें या “सभी ध्वनि पैक” पर टैप करें।
पसंदीदा लूप दिखाएँ
मुख्यशब्द श्रेणी के आगे स्थित “पसंदीदा” आइकॉन पर टैप करें।
लूप को प्रकार, टाइम सिग्नेचर या स्केल के अनुसार फ़िल्टर करें
“इसके अनुसार फ़िल्टर करें” पर टैप करें, फिर निम्नलिखित में से कोई एक कार्य करें :
लूप प्रकार के अनुसार फ़िल्टर करने के लिए : “प्रकार” पर टैप करें, फिर लूप प्रकार पर टैप करें या “सभी प्रकार” पर टैप करें।
टाइम सिग्नेचर के अनुसार फ़िल्टर करने के लिए : सिग्नेचर पर टैप करें, फिर टाइम सिग्नेचर पर टैप करें या “कोई भी” पर टैप करें।
स्केल के अनुसार फ़िल्टर करने के लिए : “स्केल” पर टैप करें, फिर किसी स्केल पर टैप करें या “कोई भी” पर टैप करें।
सेल में लूप जोड़ें
लूप ब्राउज़र में लूप को टच और होल्ड करें, फिर उसे सेल पर ड्रैग करें। आप जैसे ही ड्रैग करते हैं, लूप ब्राउज़र बंद हो जाता है और ग्रिड में मौजूद सेल दृश्यमान होत जाते हैं।