iPad पर Logic Remote के साथ संपादन मोड का उपयोग करें
संपादन मोड का उपयोग करते हुए एक स्टेप को ट्रिगर करके आप इवेंट के विभिन्न पहलुओं को नियंत्रित कर सकते हैं। आप पैटर्न के लिए संपादन मोड चुन सकते हैं, और उप-पंक्तियों का उपयोग करके प्रत्येक पंक्ति के लिए एकाधिक संपादन मोड देख सकते हैं। कुछ संपादन मोड, नोट पंक्तियों और ऑटोमेशन पंक्तियों दोनों के लिए होते हैं, जबकि अन्य किसी एक प्रकार की पंक्ति के लिए होते हैं।
संपादन मोड चयनकर्ता, पैटर्न में सभी पंक्तियों के लिए संपादन मोड को नियंत्रित करता है। स्टेप चालू/बंद मोड हमेशा चयनकर्ता पर बाईं ओर के बटन पर उपलब्ध होता है। आप चयनकर्ता के दाईं ओर मेनू से अन्य संपादन मोड चुन सकते हैं। चयनित संपादन मोड बटन के दाईं ओर दिखाई देता है।
नोट पंक्तियाँ और ऑटोमेशन पंक्तियाँ दोनों के लिए संपादन मोड में शामिल हैं :
स्टेप चालू/बंद : स्टेप चालू या बंद करने के लिए उन पर टैप करें। स्टेप ग्रिड में सक्रिय स्टेप चिह्नांकित होकर दिखाई देते हैं, जबकि असक्रिय स्टेप अधिक धुँधले दिखाई देते हैं।
टाइ : स्टेप को उसके अगले स्टेप से टाइ करने के लिए स्टेप के दाएँ किनारे पर टैप करें या इसे पिछले स्टेप से टाइ करने के लिए बाएँ किनारे पर टैप करें। स्टेप की अवधि की लंबाई को उस स्टेप के मान द्वारा बढ़ाया जाता है जो उस स्टेप के साथ टाइ हो रखा हो।
लूप आरंभ/समाप्ति : जब यह मोड सक्रिय हो, तो पंक्ति के आसपास फ़्रेम दिखाई देता है। संपूर्ण पैटर्न से संबंधित पंक्ति के आरंभ को सेट करने के लिए फ़्रेम के बाएँ किनारे को ड्रैग करें। संपूर्ण पैटर्न से संबंधित पंक्ति के समाप्ति को सेट करने के लिए फ़्रेम के दाएँ किनारे को ड्रैग करें। आप किसी स्टेप के आरंभ या समाप्ति बिंदु (इनमें से जो भी निकटतम है) को सेट करने के लिए उस स्टेप पर टैप भी कर सकते हैं और अन्य पंक्तियों के आरंभ और समाप्ति स्थितियों को सेट करने के लिए लंबवत ड्रैग कर सकते हैं।
चांस : चांस प्रतिशत सेट करने के लिए स्टेप में लंबवत ड्रैग करें। चांस इस प्रायिकता को नियंत्रित करता है कि जब भी पैटर्न दोहराया जाता है, तब-तब प्रत्येक स्टेप चलता है। स्टेप की सक्रीय स्थिति का पता तब चलता है, जब आप चांस मान को संपादित करते हैं और जब तक कि आप फिर इसे संपादित न करें यह नहीं बदलता।
आरंभ ऑफ़सेट : स्टेप की दर के –50 से +50 तक के स्टेप के आरंभ ऑफ़सेट को ले जाने के लिए स्टेप में लंबवत ड्रैग करें।
स्टेप की दर : स्टेप की लंबाई सेट करने के लिए स्टेप में लंबवत ड्रैग करें (नोट मानों में, प्रोजेक्ट टेम्पो से संबंधित)। इससे पता चलता है कि प्लेहेड को स्टेप में जाने में कितना समय लगता है, यह सक्रिय हो या न हो।
स्किप करें : स्किपिंग को चालू या बंद करने के लिए टैप करें। जब स्किपिंग चालू होता है, तो स्टेप स्किप हो जाता है और प्लेबैक तुरंत अगले स्टेप में चला जाता है, फलस्वरूप स्किप हुए स्टेप के समय से पंक्ति छोटी हो जाती है।
नोट पंक्तियों के लिए संपादन मोड में शामिल हैं :
वेलॉसिटी : 1 से 127 तक वेलोसिटी मान सेट करने के लिए स्टेप में लंबवत ड्रैग करें। वेलॉसिटी सामान्य रूप से नोट अटैक की आवाज़ की प्रबलता को नियंत्रित करती है, लेकिन पैच के लिए जिस मापदंड को वेलोसिटी पर मैप किया गया है, इसके आधार पर अन्य मापदंडों को नियंत्रित कर सकती है।
गेट : गेट मान को स्टेप के प्रतिशत के रूप में सेट करने के लिए स्टेप में लंबवत ड्रैग करें। गेट मान, नोट की लंबाई को स्टेप की अवधि से कम करके छोटा कर देता है।
नोट : नोट मान को –12 से 12 सेमीटन सेट करने के लिए स्टेप में लंबवत ड्रैग करें, नोट में स्टेप की पिच को ट्रांसपोज़ करते हुए।
निश्चित-पिच नोट पंक्ति में स्टेप की पिच को जब आप बदलते हैं, तो पंक्ति हेडर लेबल यह संकेत देने के लिए मेलोडिक में बदल जाता है कि पंक्ति में एकाधिक पिच हैं।
ऑक्टेव : ऑक्टेव मान को –2 से 8 ऑक्टेव सेट करने के लिए स्टेप में लंबवत ड्रैग करें, ऑक्टेव में स्टेप की पिच को ट्रांसपोज़ करते हुए।
नोट दोहराव : 1 से 16 तक नोट दोहराव मान सेट करने के लिए स्टेप में लंबवत ड्रैग करें। नोट दोहराव यह नियंत्रित करता है कि स्टेप की अवधि के दौरान नोट का दोहराव कितनी बार होता है।
ऑटोमेशन पंक्तियों के लिए संपादन मोड में शामिल हैं :
मान : पंक्ति द्वारा नियंत्रित ऑटोमेशन मानदंडों के लिए मान सेट करने के लिए लंबवत ड्रैग करें। मान की रेंज इस पर निर्भर करती है कि पंक्ति को नियंत्रित करने के लिए किस मानदंड पर सेट किया गया है।
नोट : संपादन मोड चयनकर्ता में वेलोसिटी / मान का चयन, नोट पंक्तियों के लिए संपादन मोड को वेलोसिटी पर और ऑटोमेशन पंक्तियों के लिए ऑटोमेशन मान पर सेट करता है।
उप-पंक्तियों का उपयोग करके एकाधिक संपादन मोड देखें और संपादित करें
उप-पंक्तियों का उपयोग करके एकाधिक संपादन मोड देखें और संपादित कर सकते हैं जब आप पंक्ति हेडर में प्रकटीकरण तीर पर टैप करते हैं, तो उप-पंक्तियों का एक डिफ़ॉल्ट सेट दिखाई देता है, जिसमें प्रत्येक उप-पंक्ति का अपना ख़ुद का संपादन मोड होता है। जब आप कोई उप-पंक्ति जोड़ते हैं, तो यह उस पंक्ति प्रकार के लिए अगले उपलब्ध संपादन मोड के लिए यह डिफ़ॉल्ट हो जाता है। पंक्ति की दो उप-पंक्तियों में एक जैसे संपादन मोड नहीं हो सकते हैं।
पैटर्न के लिए संपादन मोड चुनें
संपादन मोड चयनकर्ता में तीन भाग होते हैं : बाईं ओर के बटन का उपयोग करके स्टेप चालू/बंद को हमेशा चुना जा सकता है।
Logic Remote में, निम्नांकित में एक करें:
स्टेप चालू/बंद चुनने के लिए : संपादन मोड चयनकर्ता की बाईं ओर बटन पर टैप करें।
कोई अन्य संपादन मोड चुनने के लिए : चयनकर्ता के दाईं ओर पर तीर पर टैप कर्ण और सूची से संपादन मोड चुनें।
जब आप सूची में से कोई संपादन मोड चुनते हैं तो यह सभी पंक्तियों के लिए सक्रिय हो जाता है। उप-पंक्तियाँ अपने वर्तमान संपादन मोड पर रहती हैं।
पंक्ति के लिए उप-पंक्तियाँ दिखाएँ
Logic Remote में पंक्ति हेडर में आइकॉन के बाईं ओर प्रकटीकरण तीर पर टैप करें।
पंक्ति के नीचे कई उप-पंक्तियाँ दिखाई देती हैं
ग्रिड में विभिन्न स्टेप के लिए संपादन मोड मानों को बदलें
Logic Remote में, संपादन मोड चयनकर्ता में संपादन मोड चुनें।
प्रत्येक स्टेप चुने गए मोड के लिए वर्तमान मान को दिखाता है।
स्टेप ग्रिड में, स्टेप का मान संपादित करें।
अधिकतर संपादन मोड (टाइ और स्किप को छोड़कर) के लिए, आप स्टेप में लंबवत ड्रैग करके मान संपादित करते हैं। जब आप ड्रैग करते हैं तो मान स्टेप के ऊपर दिखाई देता है। कुछ संपादन मोड में मानों की रेंज की बजाय केवल चालू और बंद स्थितियाँ होती हैं। इस स्थिति में, स्टेप पर टैप करने पर दोनों स्थितियों में स्विच किया जा सकता है। लूप आरंभ/समाप्ति के लिए, किसी स्टेप पर टैप करने पर उस स्टेप के लिए लूप आरंभ या लूप समाप्ति स्थिति (जो भी क़रीब हो) सेट होता है।
उप-पंक्ति के लिए संपादन मोड बदलें
Logic Remote में, उप-पंक्ति के लिए संपादन मोड के नाम पर टैप करें, फिर सूची में से कोई नया संपादन मोड चुनें।
उप-पंक्ति जोड़ें
जब आप कोई उप-पंक्ति जोड़ते हैं, तो यह उस पंक्ति प्रकार के लिए अगले उपलब्ध संपादन मोड के लिए यह डिफ़ॉल्ट हो जाता है। एक पंक्ति की दो उप-पंक्तियों में एक जैसे संपादन मोड नहीं हो सकते हैं।
Logic Remote में, उप-पंक्ति में “उप-पंक्ति जोड़ें” बटन पर टैप करें।
उप-पंक्ति के नीचे उप-पंक्ति दिखाई देती है, पंक्ति के लिए अगले उपलब्ध संपादन मोड पर सेट करें।
संपादन मेनू पॉप-अप मेनू पर टैप करें और उप-पंक्ति के लिए संपादन मोड चुनें।
उप-पंक्ति डिलीट करें
Logic Remote में उप-पंक्ति में “उप-पंक्ति डिलीट करें” बटन पर टैप करें।