Mac पर Keynote में टेक्स्ट जोड़ें।
स्लाइड में टेक्स्ट जोड़ने के लिए, आप प्लेसहोल्डर टेक्स्ट को प्रतिस्थापित कर सकते हैं या टेक्स्ट बॉक्स अथवा आकृति जोड़कर उसमें टेक्स्ट टाइप कर सकते हैं।
प्लेसहोल्डर टेक्स्ट प्रतिस्थापित करें
प्लेसहोल्डर टेक्स्ट पर डबल-क्लिक करें, फिर अपना टेक्स्ट टाइप करें।
यदि थीम में कोई ऐसा प्लेसहोल्डर टेक्स्ट है, जिसे आप निकालना चाहते हैं, तो टेक्स्ट पर एक बार क्लिक करके उसके टेक्स्ट बॉक्स को चुनें, फिर अपने कीबोर्ड पर “डिलीट” दबाएँ।
टेक्स्ट बॉक्स जोड़ें
टूलबार में पर क्लिक करें।
आपकी स्लाइड में टेक्स्ट बॉक्स जोड़ा गया है (बाद में आप टेक्स्ट का स्वरूप बदल सकते हैं)।
टेक्स्ट बॉक्स को वांछित जगह पर ड्रैग करें।
यदि आप बॉक्स को ले जा नहीं सकते तो टेक्स्ट का चयन हटाने के लिए बॉक्स के बाहर क्लिक करें, फिर टेक्स्ट के टेक्स्ट बॉक्स का चयन करने के लिए टेक्स्ट पर एक बार क्लिक करें।
प्लेसहोल्डर टेक्स्ट प्रतिस्थापित करने के लिए टाइप करें।
डिफ़ॉल्ट रूप से, टेक्स्ट बॉक्स बटन का उपयोग करके आपके द्वारा जोड़े गए टेक्स्ट बॉक्स के भीतर फ़िट होने के लिए फ़ॉन्ट आकार ऑटोमैटिकली बदल जाता है। इसके बजाय, फ़ॉन्ट आकार को मैनुअली ऐडजस्ट करने के लिए सबसे पहले टेक्स्ट बॉक्स चुनें, फिर (अपनी स्क्रीन के शीर्ष पर स्थित “फ़ॉर्मैट करें” मेनू से) “फ़ॉर्मैट करें” > आकृतियाँ और रेखाएँ > “टेक्स्ट और ऑब्जेक्ट हैंडल रीसेट करें” चुनें। आप टेक्स्ट बॉक्स को अधिक बड़ा या अधिक छोटा करके फ़ॉन्ट का आकार बदल भी सकते हैं।
टेक्स्ट बॉक्स को फिर से आकार देने के लिए, चयन हैंडल को बॉक्स के बाईं या दाईं ओर ड्रैग करें।
टेक्स्ट बॉक्स डिलीट करने के लिए, उस पर क्लिक करें (उसके चारों ओर एक नीले रंग की बाह्यरेखा दिखाई देती है), फिर अपने कीबोर्ड पर “डिलीट” दबाएँ। यदि नीली ब्राह्यरेखा नहीं दिखाई देती है, तो टेक्स्ट का चयन रद्द करने के लिए बॉक्स के बाहर क्लिक करें, फिर टेक्स्ट के टेक्स्ट बॉक्स का चयन करने के लिए उस पर एक बार क्लिक करें।
टेक्स्ट बॉक्स ऐसे ऑब्जेक्ट होते है जिसे अधिकांश अन्य ऑब्जेक्ट की तरह संशोधित किया जा सकता है; आप टेक्स्ट बॉक्स घुमा सकते हैं, उसका बॉर्डर बदल सकते हैं, उसमें रंग भर सकते हैं, उस पर अन्य ऑब्जेक्ट की परत बना सकते हैं और बहुत कुछ कर सकते हैं। Mac पर Keynote में इमेज, चार्ट और अन्य ऑब्जेक्ट का परिचय देखें।
प्रस्तुति के लिए डिफ़ॉल्ट टेक्स्ट बॉक्स सेट करें
प्रत्येक Keynote थीम एक डिफ़ॉल्ट टेक्स्ट बॉक्स शैली के साथ आती है, इसलिए जब आप प्रस्तुति में कोई टेक्स्ट बॉक्स जोड़ते हैं और उसमें टाइप करते हैं, तो उस बॉक्स और टेक्स्ट द्वारा इस शैली का उपयोग किया जाता है। आप इस डिफ़ॉल्ट शैली को संशोधित कर सकते हैं—फ़ॉन्ट, फ़ॉन्ट का रंग, भरण रंग आदि बदलें—फिर उसे प्रस्तुति के लिए नई डिफ़ॉल्ट शैली बनाएँ। आपकी डिफ़ॉल्ट टेक्स्ट बॉक्स शैली केवल उस प्रस्तुति पर लागू होती है, जहाँ आप उसे बनाते हैं।
अपनी प्रस्तुति में टेक्स्ट बॉक्स जोड़ें और जैसे चाहें उसे बदलें।
आप फ़ॉन्ट और फ़ॉन्ट आकार बदल सकते हैं, बॉक्स में बॉर्डर जोड़ सकते है और बहुत कुछ कर सकते हैं।
टेक्स्ट बॉक्स चुनने के लिए उस पर क्लिक करें।
(आपकी स्क्रीन के शीर्ष पर स्थित “फ़ॉर्मैट करें” मेनू से) फ़ॉर्मैट > उन्नत > “डिफ़ॉल्ट टेक्स्ट बॉक्स स्वरूप के रूप में सेट करें” चुनें।
आप जब चाहें डिफ़ॉल्ट को बदल सकते हैं, और इससे प्रस्तुति में पहले से मौजूद कोई भी टेक्स्ट बॉक्स प्रभावित नहीं होगा।
यदि आप स्लाइड में पहले से मौजूद अन्य टेक्स्ट बॉक्स में समान डिज़ाइन परिवर्तन लागू करना चाहते हैं, तो आप ऑब्जेक्ट शैली के रूप में डिफ़ॉल्ट टेक्स्ट बॉक्स शैली सहेज सकते हैं, फिर अन्य टेक्स्ट बॉक्स पर ऑब्जेक्ट शैली लागू कर सकते हैं।
आकार के भीतर टेक्स्ट जोड़ें
सम्मिलन बिंदु दिखाई देने के लिए आकृति पर डबल क्लिक करें और फिर अपना टेक्स्ट टाइप करें।
यदि आकृति में प्रदर्शित करने के लिए ढ़ेर सारे टेक्स्ट हैं तो क्लिपिंग संकेतक दिखाई देगा। आकृति का आकार बदलने के लिए उसे चुनें, फिर सभी टेक्स्ट दिखाई देने तक किसी भी चयन हैंडल को ड्रैग करें।
आपकी स्लाइड के किसी अन्य टेक्स्ट की तरह आप आकृति के भीतर के टेक्स्ट का स्वरूप बदल सकते हैं।
ऑब्जेक्ट में कैप्शन या लेबल जोड़ने के लिए Mac पर Keynote के ऑब्जेक्ट में कैप्शन या शीर्षक जोड़ें देखें।