टूलबार

टूलबार ये Keynote विंडो में आपके प्रस्तुतीकरण के ऊपर बटनों की पंक्ति होती है। आकृतियाँ, चार्ट और तालिकाओं जैसे ऑब्जेक्ट सम्मिलित करने हेतु विकल्प देखने, साइडबार खोलने और बंद करने, स्लाइड थंबनेल दिखाने और छिपाने इत्यादि कार्य करने के लिए बटनों पर क्लिक करें।

Apple, Keynote, फ़ाइल, संपादित करें, डालें, फ़ॉर्मैट करें, व्यवस्थित करें, दृश्य, शेयर करें, विंडो और सहायता मेनू के साथ स्क्रीन के शीर्ष पर मेनू बार। इसके नीचे एक खुली हुई Keynote प्रस्तुति होती है जिसमें शीर्ष पर “दृश्य”, “ज़ूम करें”, “स्लाइड जोड़ें”, “चलाएँ”, Keynote Live, “तालिका”, “चार्ट”, “टेक्स्ट”, “आकृति”, “मीडिया” और “टिप्पणी” के लिए टूलबार बटन होते हैं।

आपके द्वारा बटन द्वारा टूलबार और उनकी व्यवस्था को अनुकूलित किया जा सकता है। यदि आपको निर्देश में बताया गया बटन नहीं दिखाई दे रहा है तो हो सकता है कि इस बटन को हटा दिया गया हो। टूलबार को कस्टमाइज़ कर आपके द्वारा इसे दोबारा जोड़ा जा सकता है।

टूलबार को कस्टमाइज़ करने के लिए (आपके स्क्रीन के शीर्ष पर स्थित “दृश्य” मेनू से) “दृश्य” > “टूलबार कस्टमाइज़ करें” चुनें।

नुस्ख़ा : आपकी स्क्रीन के शीर्ष पर स्थित मेनू बार (Keynote विंडो के ऊपर) में कुछ ऐसे मेनू भी शामिल हैं जिनके नाम टूलबार के बटन के नामों के समान हैं। इन मेनू के विकल्पों में हमेशा टूलबार आइटम के विकल्प मौजूद हों, यह आवश्यक नहीं है। अधिकांश मामलों में मेनू बार के मेनू में टूलबार से ज़्यादा कमांड शामिल होते हैं।