Mac के लिए Keynote यूज़र गाइड
- आपका स्वागत है
-
- प्रस्तुतीकरण भेजें
- सहयोग का परिचय
- अन्य लोगों को सहयोग के लिए आमंत्रित करें
- साझा किए गए प्रस्तुतीकरण पर सहयोग करें
- साझा किए गए प्रस्तुतीकरण की सेटिंग्ज़ बदलें
- प्रस्तुतीकरण का साझाकरण रोकें
- शेयर्ड फ़ोल्डर और सहयोग
- सहयोग करने के लिए Box का उपयोग करें
- ऐनिमेटेड GIF बनाएँ
- किसी ब्लॉग में अपनी प्रस्तुति को पोस्ट करें
-
- Keynote के साथ iCloud Drive का उपयोग करें
- PowerPoint या किसी दूसरे फ़ाइल फ़ॉर्मैट में एक्सपोर्ट करें
- प्रस्तुतीकरण फ़ाइल आकार घटाएँ
- बड़े प्रस्तुतीकरण को पैकेज फ़ाइल के रूप में सहेजें
- प्रस्तुतीकरण का कोई पूर्व संस्करण फिर से स्थापित करें
- प्रस्तुतीकरण को एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाएँ
- प्रस्तुतीकरण डिलीट करें
- प्रस्तुतीकरण को पासवर्ड से संरक्षित करें
- प्रस्तुतीकरण को लॉक करें
- कस्टम थीम बनाएँ और प्रबंधित करें
- कॉपीराइट
Mac पर Keynote में तालिका जोड़ें या डिलीट करें
आपके द्वारा तालिका को जोड़ने पर अपने थीम से मिलान वाले पहले से डिज़ाइन की गई शैलियों से चुने जा सकते हैं। तालिका जोड़ने के बाद, आप जैसे चाहे उसे कस्टमाइज़ कर सकते हैं।
नई तालिका जोड़े
टूलबार में पर क्लिक करें, फिर तालिका का चयन करें या किसी एक तालिका को स्लाइड पर ड्रैग करें।
निम्नलिखित में से कोई भी एक कार्य करें :
सेल में टाइप करें : सेल पर क्लिक करें, फिर टाइप करना शुरू करें।
तालिका ले जाएँ : तालिका पर क्लिक करें, फिर को ऊपरी-बाएँ कोने में ड्रैग करें।
पंक्तियाँ जोड़े या हटाएँ तालिका पर क्लिक करें, तालिका के नीचे-बाएँ कोने में पर क्लिक करें फिर तीरों पर क्लिक करें।
तालिका का आकार बदलें: तालिका पर क्लिक करें, ऊपरी-बाएँ कोने में पर क्लिक करें, फिर समानुपाती रूप से तालिका का आकार बदलने के लिए निचले-दाएँ कोने में सफेद रंग के वर्ग को शिफ़्ट-ड्रैग करें।
वैकल्पिक पंक्ति रंग सेटिंग बदलें : तालिका पर क्लिक करें; फ़ॉर्मैट साइडबार में, तालिका टैब पर क्लिक करें; फिर “वैकल्पिक पंक्ति रंग” को चुनें या चयन हटाएँ। (अलग रंग चुनने के लिए रंग वेल पर क्लिक करें।)
तालिका का रूप बदलें: तालिका पर क्लिक करें, फिर दाईं ओर के साइडबार में तालिका टैब के नियंत्रणों का उपयोग तालिका का शीर्षक या बाह्यरेखा जोड़ने जैसे बदलाव करने के लिए करें।
पहले से मौजूद सेल से तालिका बनाएँ
जब आप किसी मौजूदा तालिका के सेल से नई तालिका बनाते हैं, तो मूल सेल डेटा को ट्रांसफ़र किया जाता है, कॉपी नहीं किया जाता है। मूल तालिका में ख़ाली सेल रह जाते हैं, जिसे आप हटा सकते हैं।
डेटा के साथ सेल चुनें जिसका उपयोग आप नई तालिका बनाने के लिए करना चाहते हैं।
चयन को उस समय तक क्लिक करके होल्ड करें जब तक यह उठते हुए न दिखने लगे, फिर इसे स्लाइड पर किसी अन्य स्थान पर ड्रैग करें।
मूल तालिका से खाली सेल को हटाने के लिए, खाली सेल को चुनें, नियंत्रण-क्लिक करें, फिर "पंक्तियां हटाएं या कॉलम डिलीट करें" चुनें।
तालिका डिलीट करें
तालिका पर क्लिक करें, ऊपरी-बाएँ कोने में पर क्लिक करें, फिर अपने कीबोर्ड पर “डिलीट” दबाएँ।