iPhone के लिए Keynote यूज़र गाइड
- आपका स्वागत है
-
- Keynote के साथ iCloud Drive का उपयोग करें
- PowerPoint या किसी दूसरे फ़ाइल प्रारूप में निर्यात करें
- प्रस्तुतीकरण का कोई पूर्व संस्करण पुनर्स्थापित करें
- प्रस्तुतीकरण को एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाएँ
- प्रस्तुतीकरण डिलीट करें
- प्रस्तुतीकरण को पासवर्ड से संरक्षित करें
- Keynote थीम बनाएँ और प्रबंधित करें
- कॉपीराइट
iPhone पर Keynote प्रस्तुतीकरण सहेजें और उसे नाम दें
आपके काम करते समय Keynote आपकी प्रस्तुति ऑटोमैटिकली सहेजता है और उसे डिफ़ॉल्ट नाम देता है। किसी भी समय आप प्रस्तुति का नाम बदल सकते हैं या अलग नाम से उसकी कॉपी बना सकते हैं।
प्रस्तुति का नाम बदलें
Keynote खोलें, फिर यदि प्रस्तुति खुली है तो अपनी सभी प्रस्तुतियाँ देखने के लिए “प्रस्तुति” या सबसे ऊपर बाएँ कोने में पर टैप करें।
प्रस्तुति थंबनेल को टच और होल्ड करें, अपनी उँगली उठाएँ, फिर “नाम बदलें” पर टैप करें।
आप जिस प्रस्तुति का नाम बदलना चाहते हैं, यदि वह आपको दिखाई नहीं देती है, तो उसे खोजने की कोशिश करें या स्क्रीन के सबसे निचले हिस्से में “ब्राउज़ करें” या “हालिया” पर टैप करें। iPhone पर Keynote प्रस्तुतीकरण ढूँढें देखें।
एक नया नाम टाइप करें, फिर “पूर्ण” पर क्लिक करें।
वर्तमान त्वरित डिलीट करने के लिए टेक्स्ट फ़ील्ड के “x” पर टैप करें।
प्रस्तुति की एक कॉपी सहेजें
Keynote खोलें, फिर यदि प्रस्तुति खुली है तो अपनी सभी प्रस्तुतियाँ देखने के लिए “प्रस्तुति” या सबसे ऊपर बाएँ कोने में पर टैप करें।
प्रस्तुति थंबनेल को टच और होल्ड करें, अपनी उँगली उठाएँ, फिर “नक़ल करें” पर टैप करें।
नक़ल अपने नाम से संलग्न संख्या के साथ दिखाई देती है।
आप जिस प्रस्तुति को कॉपी करना चाहते हैं, यदि वह आपको दिखाई नहीं देती है, तो उसे खोजने की कोशिश करें या स्क्रीन के सबसे निचले हिस्से मे्ं “ब्राउज़ करें” या “हालिया” पर टैप करें। iPhone पर Keynote प्रस्तुतीकरण ढूँढें देखें।