Keynote प्रस्तुतीकरण को नियंत्रित करने के लिए रिमोट का उपयोग करें
Mac या दूसरे डिवाइस पर प्रस्तुतीकरण चलाने के लिए आप रिमोट कंट्रोल के रूप में iPad का उपयोग कर सकते हैं। यह सेटअप विशेष रूप से तब उपयोगी होता है जब iPad किसी बाहरी डिस्प्ले से कनेक्ट किया गया हो। यदि आप अपने iPad पर प्रस्तुतीकरण चला रहे हैं, तो आप अपने iPhone का उपयोग (या उससे जुड़ी हुई Watch का उपयोग) या दूसरे iPad का उपयोग रिमोट कंट्रोल के रूप में करके प्रस्तुतीकरण को नियंत्रित कर सकते हैं।
महत्वपूर्ण : रिमोट के रूप में iOS 14 या iPadOS 14 के साथ iPhone या iPad का उपयोग करने के लिए Keynote को आपके स्थानीय नेटवर्क पर मौजूद अन्य डिवाइस से कनेक्ट होने के लिए अनुमति की आवश्यकता है। सेटिंग्ज़ > गोपनीयता > स्थानीय नेटवर्क पर जाएँ, फिर Keynote चालू करें।
Mac पर प्रस्तुतीकरण के लिए रिमोट नियंत्रक के रूप में iPad को सेटअप करें
Mac और iPad में Keynote इंस्टॉल होना चाहिए और वाइ-फ़ाइ चालू होना चाहिए।
रिमोट के रूप में उपयोग करने के लिए वांछित iPad पर Keynote खोलें।
प्रस्तुतीकरण प्रबंधक में पर टैप करें, फिर “जारी रखें” पर टैप करें।
डिवाइस “रिमोट स्क्रीन सेटअप करें” प्रदर्शित करता है।
नोट : यदि आपसे पूछा जाए कि आपके स्थानीय नेटवर्क पर मौजूद डिवाइस ढूँढने और उनसे कनेक्ट होने के लिए Keynote को अनुमति देनी है या नहीं, तो ठीक पर क्लिक करें।
अपने Mac पर Keynote खोलें, फिर (आपकी स्क्रीन के शीर्ष पर स्थित Keynote मेनू से) Keynote > प्राथमिकताएँ चुनें।
“प्राथमिकताएँ” विंडों के शीर्ष पर स्थित “रिमोट” पर क्लिक करें, फिर “सक्षम करें” का चयन करें।
रिमोट कंट्रोल के रूप में उपयोग करने के लिए वांछित डिवाइस के आगे की लिंक पर क्लिक करें।
Mac और उपकरण पर चार-अंकीय कोड दिखाई देता है।
चार-अंकीय कोड मिलान करता है या नहीं यह सत्यापित करें, फिर “पुष्टि करें” पर टैप करें, फिर Keynote प्राथमिकताएँ बंद करें।
डिवाइस लिंक होने के बाद, आप रिमोट डिवाइस से प्रस्तुतीकरण को नियंत्रित कर सकते हैं।
दूसरे डिवाइस पर प्रस्तुतीकरण के लिए रिमोट कंट्रोल के रूप में iPad को सेटअप करें
रिमोट कंट्रोल उपकरण और प्रस्तुतीकरण में Keynote इंस्टॉल होना चाहिए और वाई-फ़ाई चालू होना चाहिए।
iPad पर Keynote खोलें।
प्रस्तुतीकरण प्रबंधक में पर टैप करें, फिर “जारी रखें” पर टैप करें।
डिवाइस “रिमोट स्क्रीन सेटअप करें” प्रदर्शित करता है।
नोट : यदि आपसे पूछा जाए कि आपके स्थानीय नेटवर्क पर मौजूद डिवाइस ढूँढने और उनसे कनेक्ट होने के लिए Keynote को अनुमति देनी है या नहीं, तो ठीक पर क्लिक करें।
अपने डिवाइस पर वांछित जगह पर प्रस्तुतीकरण चलाने के लिए प्रस्तुतीकरण खोलें।
पर टैप करें, फिर “दूरस्थ नियंत्रण की अनुमति दें” पर टैप करें फिर “रिमोट सक्षम करें” को चालू करें।
रिमोट के रूप में उपयोग करने के लिए वांछित डिवाइस के आगे की लिंक पर टैप करें।
दोनों डिवाइस पर चार-अंकीय कोड दिखाई देता है।
चार-अंकीय कोड मिलान करता है या नहीं यह सत्यापित करें, फिर “पुष्टि करें” पर टैप करें।
डिवाइस लिंक होने के बाद, आप रिमोट डिवाइस से प्रस्तुतीकरण को नियंत्रित कर सकते हैं।
रिमोट कंट्रोल के रूप में iPad का उपयोग करें
आपको पहले iPad को रिमोट कंट्रोल बनाने के लिए सेट करना होगा जैसा कि पहले बताया गया है।
Mac, iPhone या iPad पर प्रस्तुतीकरण चलाएँ।
निम्नलिखित में से कोई भी एक कार्य करें :
iPad को रिमोट में बदलें : आपके द्वारा रिमोट के रूप में सेटअप किए गए iPad पर Keynote खोलें प्रस्तुतीकरण प्रबंधक में पर टैप करें, फिर “चलाएँ” पर टैप करें।
Mac से उपयोग होने वाले Handoff के लिए iPad को रिमोट में बदलें : लॉक स्क्रीन के नीचे बाएँ कोने में स्थित पर ऊपर स्वाइप करें। मल्टीटास्किंग स्क्रीन को सामने लाने के लिए आप होम बटन पर डबल-क्लिक भी कर सकते हैं या (बिना होम बटन वाले डिवाइस पर) स्क्रीन के निचले भाग से ऊपर की ओर स्वाइप भी कर सकते हैं।
नोट : Mac और iPhone पर Handoff सेटअप होना चाहिए और जिस प्रस्तुतीकरण को आप नियंत्रित करना चाहते हैं, तो उसे iCloud Drive में सहेजा गया होना चाहिए।
प्रस्तुतीकरण नियंत्रित करने के लिए, निम्नलिखित में से कोई एक कार्य करें :
अगली स्लाइड या बिल्ड पर जाएँ : स्लाइड पर टैप करें, या पूरी स्लाइड पर बाएँ स्वाइप करें।
पिछली स्लाइड पर वापस आएँ : पूरी स्लाइड पर दाएँ स्वाइप करें।
बाक़ी स्लाइड को छोड़कर किसी विशिष्ट स्लाइड पर जाएँ : ऊपरी बाएँ कोने में स्लाइड संख्या पर टैप करें, फिर दिखाने के लिए वांछित स्लाइड पर टैप करें।
प्रस्तुतीकरण चलाना बंद करें : पर टैप करें।
आपके द्वारा प्रस्तुति करने के दौरान आपके रिमोट पर आपको जो दिखाई देता है वह बदलने के लिए, निम्नलिखित में से कोई भी कार्य करें :
वर्तमान स्लाइड, अगली स्लाइड, या प्रस्तुतकर्ता नोट देखें : पर टैप करें, फिर लेआउट का चयन करें।
प्रस्तुतकर्ता नोट का स्वरूप बदलें : प्रस्तुतकर्ता नोट्स दिखाने के साथ पर टैप करें, फिर फ़ॉन्ट को बड़ा बनाने के लिए पर टैप करें या छोटा बनाने के लिए पर टैप करें। काले बैकग्राउंड पर सफ़ेद टेक्स्ट या सफ़ेद बैकग्राउंड पर काला टेक्स्ट दिखाने के लिए (अन्य टेक्स्ट रंग प्रभावित नहीं होते हैं) “रंग इंवर्ट करें” चालू करें।
टाइमर या वर्तमान समय डिस्प्ले के बीच स्विच करें : स्क्रीन के शीर्ष पर स्थित “समय” या “टाइमर” पर टैप करें।
iPad के लिए रिमोट कंट्रोल के रूप में दूसरे डिवाइस को सेटअप करें
रिमोट कंट्रोल उपकरण और प्रस्तुतीकरण में Keynote इंस्टॉल होना चाहिए और वाई-फ़ाई चालू होना चाहिए।
वांछित डिवाइस का उपयोग रिमोट के रूप में करने के लिए उस डिवाइस पर Keynote खोलें।
प्रस्तुतीकरण प्रबंधक में पर टैप करें, फिर “जारी रखें” पर टैप करें।
डिवाइस “रिमोट स्क्रीन सेटअप करें” प्रदर्शित करता है।
नोट : यदि आपसे पूछा जाए कि आपके स्थानीय नेटवर्क पर मौजूद डिवाइस ढूँढने और उनसे कनेक्ट होने के लिए Keynote को अनुमति देनी है या नहीं, तो ठीक पर क्लिक करें।
iPad पर प्रस्तुतीकरण खोलें, पर टैप करें, “दूरस्थ नियंत्रण की अनुमति दें” पर टैप करें फिर “दूरस्थ सक्षम करें” को चालू करें।
रिमोट के रूप में उपयोग करने के लिए वांछित डिवाइस के आगे की लिंक पर टैप करें।
दोनों डिवाइस पर चार-अंकीय कोड दिखाई देता है।
चार-अंकीय कोड मिलान करता है या नहीं यह सत्यापित करें, फिर “पुष्टि करें” पर टैप करें, फिर “पूर्ण” पर टैप करें।
उपकरण लिंक होने के बाद, आप रिमोट से प्रस्तुतीकरण को नियंत्रित कर सकते हैं।
iPad के लिए रिमोट कंट्रोल के रूप में दूसरे डिवाइस का उपयोग करें
अन्य डिवाइस का रिमोट कंट्रोल के रूप में सेटअप होना आवश्यक है, जैसा कि पिछले कार्य में बताया गया है।
iPad पर अपनी प्रस्तुति खोलें।
वांछित डिवाइस का उपयोग रिमोट के रूप में करने के लिए उस डिवाइस पर Keynote खोलें, प्रस्तुतीकरण प्रबंधक में पर टैप करें, फिर “चलाएँ” पर टैप करें।
प्रस्तुतीकरण नियंत्रित करने के लिए, निम्नलिखित में से कोई एक कार्य करें :
अगली स्लाइड या बिल्ड पर जाएँ : स्लाइड पर टैप करें, या पूरी स्लाइड पर बाएँ स्वाइप करें।
पिछली स्लाइड पर वापस आएँ : पूरी स्लाइड पर दाएँ स्वाइप करें।
बाक़ी स्लाइड को छोड़कर किसी विशिष्ट स्लाइड पर जाएँ : ऊपरी बाएँ कोने में स्लाइड संख्या पर टैप करें, फिर दिखाने के लिए वांछित स्लाइड पर टैप करें।
प्रस्तुतीकरण चलाना बंद करें : पर टैप करें।
आपके द्वारा प्रस्तुति करने के दौरान आपके रिमोट पर आपको जो दिखाई देता है वह बदलने के लिए, निम्नलिखित में से कोई भी कार्य करें :
वर्तमान स्लाइड, अगली स्लाइड, या प्रस्तुतकर्ता नोट देखें : पर टैप करें, फिर लेआउट का चयन करें।
प्रस्तुतकर्ता नोट का स्वरूप बदलें : प्रस्तुतकर्ता नोट्स दिखाने के साथ पर टैप करें, फिर फ़ॉन्ट को बड़ा बनाने के लिए पर टैप करें या छोटा बनाने के लिए पर टैप करें। काले बैकग्राउंड पर सफ़ेद टेक्स्ट या सफ़ेद बैकग्राउंड पर काला टेक्स्ट दिखाने के लिए (अन्य टेक्स्ट रंग प्रभावित नहीं होते हैं) “रंग इंवर्ट करें” चालू करें।
टाइमर या वर्तमान समय डिस्प्ले के बीच स्विच करें : स्क्रीन के शीर्ष पर स्थित “समय” या “टाइमर” पर टैप करें।
रिमोट कंट्रोल के रूप में Apple Watch का उपयोग करें
आपको सबसे पहले iPhone को iPad का रिमोट कंट्रोल बनाने के लिए सेटअप करना होगा, जैसा कि ऊपर बताया गया है और Apple Watch व उससे जुड़े iPhone पर Keynote इंस्टॉल होना आवश्यक है। Apple Watch पर Keynote इंस्टॉल करने के लिए उससे जुड़े iPhone को Keynote के नवीनतम संस्करण पर अपडेट करें। फिर Apple Watch पर Keynote के इंस्टॉलेशन की पुष्टि करें।
महत्वपूर्ण : श्रेष्ठ परिणामों के लिए प्रस्तुतीकरण के दौरान जब आप अपनी कलाई को उठाते हैं तो Apple Watch को वेक पर सेट करें और Keynote को प्रदर्शित करें। Apple Watch पर, “सेटिंग्ज़” में जाएँ, “सामान्य” पर टैप करें, “कलाई उठाने पर सक्रिय करें” पर टैप करें और “कलाई उठाना” चालू करें। फिर “अंतिम बार उपयोग किए गए ऐप” पर टैप करें (उसे देखने के लिए ऊपर स्वाइप करें)।
iPad पर प्रस्तुतीकरण को खोलें।
Apple Watch पर, Digital Crown दबाएँ, Keynote खोलने के लिए पर टैप करें, फिर पर टैप करें।
प्रस्तुतीकरण नियंत्रित करने के लिए, निम्नलिखित में से कोई एक कार्य करें :
अगली स्लाइड या बिल्ड पर जाएँ : पर टैप करें।
पिछली स्लाइड पर वापस आएँ : घड़ी के डिस्प्ले पर ज़ोर से दबाएँ, फिर पर टैप करें।
Apple Watch स्क्रीन “आगे” और “पीछे” बटन को प्रदर्शित करने के लिए अपडेट होती है। जब दोनों बटन दिखाई देने लगें, तो पिछली स्लाइड पर वापस जाने के लिए पर टैप करें।
यदि आप प्रस्तुतीकरण को रोकते या पुनर्प्रारंभ करते हैं या यदि Apple Watch स्लीप मोड में जाकर वापस सामान्य मोड में आती है तो Apple Watch की स्क्रीन केवल “आगे” बटन को फिर से प्रदर्शित करती है। प्रस्तुतीकरण उपकरण पर पिछली स्लाइड पर और Apple Watch पर दो बटन वाली स्क्रीन पर वापस जाने के लिए घड़ी के डिस्प्ले को ज़ोर से दबाएँ फिर पर टैप करें।
प्रस्तुतीकरण चलाना बंद करें : घड़ी के डिस्प्ले पर ज़ोर से दबाएँ, फिर पर टैप करें।
यदि आपने इस कार्य के परिचय में दिए गए निर्देशों का पालन किया है तो जब भी आप Apple Watch से प्रस्तुतीकरण को नियंत्रित करने के लिए अपनी कलाई को उठाते हैं, Keynote दिखाई देता है।
Apple Watch पर Keynote बंद करने के लिए, Digital Crown दबाएँ।
रिमोट कंट्रोल डिवाइस से स्लाइड पर चिह्नांकित करें
जब आप iPhone या iPadसे प्रस्तुतीकरण को नियंत्रित करने के लिए Keynote Remote का उपयोग करते हैं, तो आप स्लाइड पर मौजूद जानकारी को प्रमुखता से दर्शाने के लिए अपने डिवाइस पर ड्रॉ कर सकते हैं। आरेख आपकी प्रस्तुति को चलाने वाले डिवाइस पर प्रदर्शित होता है।
अपने iPhone या iPad को रिमोट के रूप में सेटअप करें।
Mac या दूसरे डिवाइस पर प्रस्तुतीकरण चलाएँ।
रिमोट के रूप में आपके द्वारा उपयोग किए जाने वाले डिवाइस पर पर टैप करें।
निम्नलिखित में से कोई भी कार्य करें :
रंग के साथ आरेखित करें : रंग पर टैप करें और स्लाइड पर अपनी उँगली से ड्रॉइंग करें।
लेजर पॉइंटर का उपयोग करें : लेजर पॉइंटर पर टैप करें, फिर स्लाइड के चारों ओर अपनी उँगली घुमाएँ; लेजर पॉइंटर आपकी गति का अनुसरण करता है।
अंतिम चिह्नांकन मिटाएँ : पर टैप करें। स्लाइड पर आपके सभी ड्रॉइंग को पूर्ववत् करने के लिए टैप करना जारी रखें।
पिछली स्लाइड पर वापस आए या एक स्लाइड आगे जाएँ : स्लाइड के बाएँ या दाएँ तीर पर टैप करें।
ड्रॉइंग टूल छिपाएँ : “पूर्ण” पर टैप करें।
रिमोट कंट्रोल डिवाइस से लिंक किए गए प्रस्तुतीकरण डिवाइस बदलें
रिमोट के रूप में आपके द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले iPhone या iPad पर Keynote खोलें।
प्रस्तुतीकरण प्रबंधक में पर टैप करें।
“डिवाइस” पर टैप करें, फिर निम्नलिखित में से कोई भी कार्य करें :
दूसरा प्रस्तुतीकरण उपकरण जोड़ें : “उपकरण जोड़ें”, फिर स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का अनुसरण करें।
अलग प्रस्तुतीकरण उपकरण पर स्विच करें : अलग उपकरण नाम पर टैप करें, फिर “पूर्ण” पर टैप करें।
प्रस्तुतीकरण उपकरण हटाएँ : उपकरण के पूर नाम पर दाएँ स्वाइप करें, फिर “डिलीट” पर टैप करें।
प्रस्तुतीकरण डिवाइस से रिमोट कंट्रोल को अनलिंक करें
प्रस्तुतीकरण दिखाने के लिए आपने जिस डिवाइस का उपयोग किया था उस पर Keynote खोलें।
पर टैप करें, “दूरस्थ नियंत्रण की अनुमति दें” पर टैप करें, फिर उस डिवाइस के बगल में दिए गए “अनलिंक करें” पर टैप करें, जिसे आप निकालना चाहते हैं।
यदि आप किसी भी रिमोट का उपयोग करना नहीं चाहते, लेकिन पहले से लिंक किए गए डिवाइस को आप अनलिंक नहीं करना चाहते हैं, तो आप “रिमोट सक्षम करें” बंद कर सकते हैं। आपको डिवाइस का उपयोग जब दोबारा करना हो तब, “रिमोट सक्षम करें” चालू करें।
Mac से रिमोट कंट्रोल को अनलिंक करें
अपने Mac पर Keynote खोलें।
(आपकी स्क्रीन के शीर्ष पर स्थित Keynote मेनू से) Keynote > “प्राथमिकताएँ” चुनें।
प्राथमिकताएँ विंडों के शीर्ष पर स्थित “रिमोट” पर क्लिक करें, फिर निम्नलिखित में से कोई एक कार्य करें :
रिमोट को हमेशा के लिए अनलिंक करें : डिवाइस के आगे के “अनलिंक करें” पर क्लिक करें।
लिंक किए गए सभी रिमोट अस्थायी रूप से अनलिंक करें : “सक्षम करें” का चयन हटाएँ, ताकि डिवाइस लिंक रहें, लेकिन वे रिमोट के रूप में कार्य न करें। जब आप उसका फिर से उपयोग करना चाहें, तो “सक्षम करें” को फिर से चयनित करें।
Keynote Remote मल्टीपियर कनेक्टिविटी का उपयोग करता है, जो Keynote के नवीनतम संस्करण वाले नए iOS डिवाइस, iPadOS डिवाइस और Mac कंप्यूटर को समान वाई-फ़ाई नेटवर्क पर न होने पर भी, जब भी वे क़रीबी निकटता पर होते हैं तब कनेक्ट करने की अनुमति देता है। यदि आपको वाइ-फ़ाइ पर पुराने डिवाइस या Mac कंप्यूटरों के साथ Keynote Remote का उपयोग करने में परेशानी हो रही है, तो उसी वाइ-फ़ाइ नेटवर्क से उन्हें जोड़ने की कोशिश करें।
नोट : App Store से पहले उपलब्ध पुराना Keynote Remote ऐप अब समर्थित नहीं है।