
Mac पर कीचेन ऐक्सेस में अपना सर्टिफ़िकेट प्राधिकार बनाएं
आप कीचेन ऐक्सेस में सर्टिफ़िकेट सहायक का उपयोग करते हुए आप अपना सर्टिफ़िकेट प्राधिकार बना सकते हैं। सर्टिफ़िकेट प्राधिकार बनकर आप सर्टिफ़िकेट जारी कर सकते हैं और यूज़रओं को सत्यापित कर सकते हैं।
- अपने Mac पर कीचेन ऐक्सेस ऐप  पर जाएँ। पर जाएँ।- कीचेन ऐक्सेस को खोलने के लिए, उसे Spotlight में खोजें, फिर वापस जाएँ को दबाएँ। 
- कीचेन ऐक्सेस > सर्टिफ़िकेट सहायक > सर्टिफ़िकेट अथॉरिटी बनाएँ चुनें। 
- सर्टिफ़िकेट प्राधिकार के लिए एक नाम दर्ज करें। 
- पहचान प्रकार चुनें, फिर सर्टिफ़िकेट प्राधिकारी द्वारा जारी किया जाने वाला यूज़र सर्टिफ़िकेट का प्रकार चुनें। - की-पेयर के बनने के तरीक़े को बदलने और सर्टिफ़िकेट में मूल्यों को मैनुअल तरीक़े से निर्धारित करने के लिए, "मुझे पूर्वनिर्धारितों को निरस्त करने दें" चुनें। 
- इस सर्टिफ़िकेट प्राधिकरण को डिफ़ॉल्ट बनाने के लिए, “इस CA को डिफ़ॉल्ट बनाएँ” चुनें। 
 - नोट : आप 4096 बिट्स तक की RSA कीज़ बना सकते हैं। 2048 बिट्स से छोटी RSA कीज़ अब समर्थित नहीं हैं। 
- “ईमेल प्रेषक” फ़ील्ड में अपना ईमेल पता टाइप करें, फिर “बनाएँ” पर क्लिक करें। 
- सर्टिफ़िकेट प्राधिकार की समीक्षा करें।