PC पर iTunes में Apple Music कस्टमाइज़ करें
अब आप Apple Music जॉइन करते हैं, तो आप अनेक Apple Music सेटिंग्स का प्रबंधन कर सकते हैं जैसे नोटिफ़िकेशन, लिंक्ड अकाउंट और ऐसे ऐप्स जो Apple Music ऐक्सेस कर सकते हैं।
नोटिफ़िकेशन का प्रबंधन करें
Apple Music की ओर से आप इस बारे में नोटिफ़िकेशन प्राप्त कर सकते हैं कि कब आपका पसंदीदा कलाकार नया म्यूज़िक रिलीज़ करता है या शो पर आता है और अपने मित्रों की गतिविधि का नोटिफ़िकेशन प्राप्त कर सकते हैं।
अपने PC पर iTunes ऐप में, अकाउंट > Apple Music > नोटिफ़िकेशन चुनें।
यदि अकाउंट > Apple Music नहीं दिखता है, तो अपने Apple ID का उपयोग करके Apple Music में साइन इन करें, यदि आप पहले से साइन इन नहीं हैं।
वे अपडेट्स चुनें जिनके बारे में आप सूचना पाना चाहते हैं, जैसे कि Friend Activity, जो आपको सूचित करता है जब मित्र आपको फ़ॉलो करते हैं या आपकी गीतमाला जोड़ते हैं।
डन पर क्लिक करें।
इस बात का प्रबंधन करें कि आप कैसे मित्र और लिंक्ड अकाउंट ढूंढना चाहते हैं।
अपने PC पर iTunes ऐप में, Apple Music > Find Friend Settings चुनें।
यदि अकाउंट > Apple Music नहीं दिखता है, तो अपने Apple ID का उपयोग करके Apple Music में साइन इन करें, यदि आप पहले से साइन इन नहीं हैं।
निम्नांकित में से कोई करें:
अपने मित्रों को Apple ID द्वारा आपको ढूंढने की अनुमति दें: अलाउ फाइंडिंग बाय Apple ID विकल्प चुनें और आपके मित्र आपको अनुशंसित मित्र के रूप में देखेंगे जिनके पास आपका Apple ID इंफ़ॉर्मेशन होगा।
Apple Music को अपना संपर्क देखने की अनुमति दें: Apple Music विकल्प पर संपर्क सेलेक्ट करें और Apple Music आपके संपर्क को देखेगा और समय-समय पर नए मित्रों की सलाह देगा।
Apple Music से अकाउंट लिंक करें: दूसरे अकाउंट में साइन इन करें (जैसे Facebook) और Apple Music आपको उन अकाउंट्स से नए मित्रों की सलाह देगा।
डन पर क्लिक करें।