
इसमें क्षेत्रों को व्यवस्थित और संपादित करने के लिए VoiceOver का उपयोग करें iPhone के लिए GarageBand
आप इसमें क्षेत्रों को व्यवस्थित और संपादित करने के लिए कई VoiceOver जेस्चर का उपयोग कर सकते हैं iPhone के लिए GarageBandपर स्थानीय रूप से संग्रहित नहीं हैं। आप अधिकतर संपादन फ़ंक्शन और अतिरिक्त क्षेत्र सेटिंग्ज़ को ऐक्सेस करने के लिए क्रिया रोटर विकल्प का उपयोग कर सकते हैं।
संपादन क्षेत्रों के बारे में अधिक जानने के लिए iPhone के लिए GarageBand में क्षेत्रों को संपादित करें
कोई क्षेत्र चुनें
- आप जिस क्षेत्र को चुनना चाहते हैं, उस पर नैविगेट करें, VoiceOver रोटर को “क्रियाएँ” पर चालू करें, “सक्रिय करें” सुनाई देने तक ऊपर या नीचे स्वाइप करें, फिर डबल-टैप करें। 
एकाधिक क्षेत्र चुनें
- आप जिस अतिरिक्त क्षेत्र को चुनना चाहते हैं, उस पर नैविगेट करें। 
- VoiceOver रोटर को “क्रियाएँ” पर चालू करें, “एकाधिक चयन में जोड़ें या उससे हटाएँ” सुनाई देने तक ऊपर या नीचे स्वाइप करें, फिर डबल-टैप करें। 
चुने गए क्षेत्र का चयन हटाएँ
- आप जिस क्षेत्र के चयन को हटाना चाहते हैं, उस पर नैविगेट करें। 
- VoiceOver रोटर को “क्रियाएँ” पर चालू करें, “एकाधिक चयन में जोड़ें या उससे हटाएँ” सुनाई देने तक ऊपर या नीचे स्वाइप करें, फिर डबल-टैप करें। 
क्षेत्र को ट्रिम करें
- आप जिस क्षेत्र को ट्रिम करना चाहते हैं, उस पर नैविगेट करें। 
- बायाँ या दायाँ पुनः आकार हैंडल चुनने के लिए “बायाँ पुनः आकार हैंडल” या “दायाँ पुनः आकार हैंडल” सुनाई देने तक दाएँ स्वाइप करें। 
- पुनः आकार हैंडल को एक बीट से दाएँ या बाएँ मूव करने के लिए ऊपर या नीचे स्वाइप करें। 
- पुनः आकार हैंडल को छोटे-छोटे अंतरालों के अनुसार मूव करने के लिए तीन आरोही टोन सुनाई देने तक डबल-टैप और होल्ड करें, फिर ऊपर या नीचे ड्रैग करें। 
क्षेत्र को विभाजित करें
- आप जिस क्षेत्र को विभाजित करना चाहते हैं, उस पर नैविगेट करें, VoiceOver रोटर को “क्रियाएँ” पर चालू करें, “विभाजित करें” सुनाई देने तक ऊपर या नीचे स्वाइप करें, फिर डबल-टैप करें। - VoiceOver कर्सर क्षेत्र पर दिखाई देने वाला स्प्लिट मार्कर पर मूव होता है। 
- स्प्लिट मार्कर को उस स्थान पर मूव करने के लिए जहाँ आप क्षेत्र को विभाजित करना चाहते हैं, निम्नलिखित में से एक काम करें : - स्प्लिट मार्कर को निकटतम बीट के दाएँ या बाएँ मूव करें : ऊपर या नीचे स्वाइप करें। 
- स्प्लिट मार्कर को छोटे-छोटे अंतरालों के अनुसार मूव करें : तीन आरोही टोन सुनाई देने तक डबल-टैप और होल्ड करें, फिर बाएँ या दाएँ ड्रैग करें। 
 
- क्षेत्र को स्प्लिट मार्कर पर विभाजित करने के लिए डबल-टैप करें। - क्षेत्र को विभाजित करने के बाद भी VoiceOver कर्सर स्प्लिट मार्कर पर होता है। यदि आप अतिरिक्त विभाजन करना चाहते हैं, तो स्प्लिट मार्कर को एक नए स्थान पर मूव करें और चरण 3 को दोहराएँ। 
क्षेत्र ले जाएँ
- आप जिस क्षेत्र को मूव करना चाहते हैं, उस पर नैविगेट करें, फिर उसे चुनने के लिए उस पर डबल-टैप करें। 
- “क्षेत्र हैंडल को मूव करें” सुनाई देने तक दाएँ स्वाइप करें। 
- क्षेत्र को मूव करने के लिए निम्नलिखित में से एक काम करें : - क्षेत्र को निकटतम बीट के दाएँ या बाएँ मूव करें : ऊपर या नीचे स्वाइप करें। 
- क्षेत्र को छोटे-छोटे अंतरालों के अनुसार मूव करें : तीन आरोही टोन सुनाई देने तक डबल-टैप और होल्ड करें, फिर बाएँ या दाएँ ड्रैग करें। 
 
अतिरिक्त क्षेत्र सेटिंग्ज़ को ऐक्सेस करें
आप क्रिया रोटर विकल्प की मदद से अतिरिक्त क्षेत्र सेटिंग्ज़ को ऐक्सेस कर सकते हैं। इसके आधार पर कि कौन-सा क्षेत्र चुना गया है, इन सेटिंग्ज़ में गेन, गति, लूप करना, रिवर्स, इत्यादि शामिल रहते हैं।
- किसी क्षेत्र पर नैविगेट करें, फिर उसे चुनने के लिए उस पर डबल-टैप करें। 
- VoiceOver रोटर को “क्रियाएँ” पर चालू करें, सेटिंग्ज़ सुनाई देने तक ऊपर या नीचे स्वाइप करें, फिर डबल-टैप करें। - एक विंडो खुलती है जिसमें अतिरिक्त क्षेत्र सेटिंग्ज़ की सूची होती है। 
- सेटिंग्ज़ से नैविगेट करने के लिए क्षैतिज रूप से स्वाइप करें। 
- चुनी गई सेटिंग को ऐडजस्ट करने के लिए निम्नलिखित में से कोई एक कार्य करें : - स्लाइडर को ऐडजस्ट करें : ऊपर या नीचे स्वाइप करें। 
- स्विच को चालू या बंद करें : डबल-टैप करें। 
- मेनू खोलें : डबल-टैप करें। 
- मेनू आइटम चुनें : डबल-टैप करें। 
 
- जब बदलाव पूरे हो जाएँ, “पूर्ण” पर नैविगेट करें, फिर डबल-टैप करें।