
iPhone के लिए GarageBand में Live Loops प्रदर्शन रिकॉर्ड करें
आप ट्रैक दृश्य में Live Loops प्रदर्शन रिकॉर्ड कर सकते हैं। जब आप रिकॉर्डिंग शुरू करते हैं, तो वर्तमान में बजाई जा रही किसी भी सेल की रिकॉर्डिंग ट्रैक दृश्य में उनसे संबंधित ट्रैक में वर्तमान गीत सेक्शन की शुरुआत से होती है। यदि आप रिकॉर्डिंग के दौरान सेलों को बजाते हैं, तो उनकी रिकॉर्डिंग उस लय (समयावधि) से होती है, जहाँ से उन्हें बजाना शुरू किया था। आपके द्वारा सेल सेटिंग्ज़ में किए गए गति, पिच ऐडजस्टमेंट या सेलों की दिशा जैसे परिवर्तन भी रिकॉर्ड हो जाते हैं।
ट्रैक दृश्य में प्रदर्शन रिकॉर्ड करें
- कंट्रोल बार में “रिकॉर्ड” बटन  पर टैप करें। पर टैप करें।
- सेलों पर टैप करके प्रदर्शन शुरू करें या ट्रिगर पर टैप करके प्लेबैक शुरू करें। सेल प्लेबैक ट्रैक दृश्य में उस सेल की पंक्ति से संबंधित ट्रैक पर रिकॉर्ड किया जाता है। 
- रिकॉर्डिंग रोकने के लिए कंट्रोल बार में “रोकें” बटन  पर टैप करें। पर टैप करें।
- अपने प्रदर्शन को देखने और चलाने के लिए कंट्रोल बार में “ट्रैक” बटन  पर टैप करें। पर टैप करें।