iPad के लिए GarageBand में गीत बनाएँ और सहेजें
जब भी आप पहली बार GarageBand खोलते हैं, तो ऑटोमैटिकली एक ख़ाली गीत बन जाता है। आप नए गीत बना सकते हैं और उसमें संगीत रिकॉर्ड और व्यवस्थित कर सकते हैं। “मेरे गीत” ब्राउज़र में आप गीतों की प्रति बना सकते हैं, नाम दे सकते हैं, सहेज सकते हैं और डिलीट कर सकते हैं। आप फ़ोल्डर भी बना सकते हैं और गीतों को फ़ोल्डर में जोड़ सकते या वहाँ से डिलीट कर सकते हैं।
“मेरे गीत” ब्राउज़र को खोलें
नियंत्रण बार में मौजूद “मेरे गीत” बटन पर टैप करें।
डिफ़ॉल्ट दृश्य आपके पर गीतों को उनके वर्तमान स्थान पर दिखाता है iPadपर स्थानीय रूप से संग्रहित नहीं हैं। जिन गीतों पर आपने अंतिम बार काम किया था, उन्हें दिखाने के लिए साइडबार में “हालिया” पर टैप करें।
नया गीत बनाएँ
“मेरे गीत” ब्राउज़र में स्क्रीन के शीर्ष-दाईं ओर “गीत जोड़ें” बटन पर टैप करें।
ध्वनि ब्राउज़र खुलेगा जहाँ पर आप गीत में उपयोग करने के लिए किसी भी स्पर्श वाद्य यंत्र का चयन कर सकते हैं।
ऑडियो रिकॉर्ड करने के लिए नया गीत बनाएँ
आप होम स्क्रीन या “मेरे गीत” ब्राउज़र के ऑडियो रिकॉर्डिंग के लिए ऑप्टिमाइज़ किया गया नया गीत तेज़ी से बना सकते हैं।
निम्नांकित में से कोई करें:
होम स्क्रीन पर : मेनू दिखाई देने तक GarageBand ऐप आइकॉन को टच और होल्ड करें, फिर “नई ऑडियो रिकॉर्डिंग बनाएँ” पर टैप करें।
“मेरे गीत” ब्राउज़र में : स्क्रीन के ऊपरी-दाएँ कोने के पास “नई ऑडियो रिकॉर्डिंग” बटन पर टैप करें।
नया गीत बनने पर ऑडियो रिकॉर्डर खुलता है। टाइम रूलर को चालू किया जाता है और सेक्शन लंबाई “ऑटोमैटिक” पर सेट की जाती है।
कोई अन्य गीत खोलें
“मेरे गीत” ब्राउज़र में आप जिस गीत को खोलना चाहते हैं, वह मिलने तक स्वाइप करें फिर उस गीत पर टैप करें। फ़ोल्डर में गीतों को देखने के लिए उस पर टैप करें।
वर्तमान गीत को सहेजें
आप “मेरे गीत” ब्राउज़र को खोलकर वर्तमान गीत को सहेज सकते हैं। नियंत्रण बार में मौजूद “मेरे गीत” बटन पर टैप करें। गीत पर कार्य जारी रखने के लिए “मेरे गीत” ब्राउज़र में उस पर फिर टैप करें।
गीत फ़ोल्डर बनाएँ
“नया फ़ोल्डर” बटन पर टैप करें।
यदि आपको नया फ़ोल्डर बटन नहीं दिखता है तो मेरे गीत ब्राउज़र में किसी ख़ाली जगह को टच करके रखें और नीचे ड्रैग करें।
फ़ोल्डर का नाम टाइप करने के लिए कीबोर्ड का उपयोग करें, फिर “पूर्ण” पर टैप करें।
गीत ले जाएँ
गीत को किसी फ़ोल्डर मे ले जाएँ : किसी गीत को टच और होल्ड फिर उसे अन्य गीत पर ड्रैग करें।
एकाधिक गीतों को ले जाएँ :
स्क्रीन के शीर्ष-दाएँ कोने में चयन पर टैप करें, फिर उन गीतों पर टैप करें जिन्हें आप ले जाना चाहते हैं।
टैप करें ले जाएँ स्क्रीन के नीचे।
फ़ोल्डर के उस स्थान पर टैप करें जहाँ आप अपने गीत सहेजना चाहते हैं, फिर स्क्रीन के शीर्ष-दाएँ कोने में “ले जाएँ” पर टैप करें।
जब आप गीतों को iCloud Drive पर ले जाते हैं तो गीत की एक कॉपी iCloud Drive पर अपलोड होती है।
गीत या फ़ोल्डर का नाम बदलें
“मेरे गीत” ब्राउज़र में, किसी गीत या फ़ोल्डर को टच और होल्ड, फिर “नाम बदलें” पर टैप करें।
कीबोर्ड प्रदर्शित होगा और नाम फ़ील्ड में सम्मिलन बिन्दु के साथ नाम प्रदर्शित होगा।
निम्न में से कोई एक कार्य करें:
वर्तमान नाम को डिलीट करने के लिए नाम की फ़ील्ड के दाईं ओर स्थित X बटन पर टैप करें।
सम्मिलन बिन्दु को बाईं ओर उस जगह तक ड्रैग करें, जहाँ से आप टाइप करना शुरू करना चाहते हैं।
नया नाम टाइप करने के लिए कीबोर्ड का उपयोग करें और “पूर्ण करें” पर टैप करें।
“मेरे गीत” ब्राउज़र में आइटमों का क्रमण करें
आप “मेरे गीत” ब्राउज़र में नाम, तिथि, आकार या टैग के अनुसार गीतों और फ़ोल्डरों का क्रमण कर सकते हैं। आइटम डिफ़ॉल्ट रूप से नाम के अनुसार क्रमित रहते हैं।
“मेरे गीत” ब्राउज़र में ख़ाली क्षेत्र पर स्पर्श करें और दबाएँ रखें और नीचे की ओर ड्रैग करें।
नाम, तिथि, आकार या टैग बटन को टैप करें।
गीत की नक़ल बनाएँ
“मेरे गीत” ब्राउज़र में “चयन करें” पर टैप करें फिर उस गीत पर टैप करें, जिसकी आप नक़ल बनाना चाहते हैं।
टैप करें नक़ल बनाएँ।
गीत डिलीट करें
“मेरे गीत” ब्राउज़र में, निम्न में से कोई कार्य करें :
चयन करें पर टैप करें, उस गीत पर टैप करें जिसे आप डिलीट करना चाहते हैं, फिर डिलीट करेंपर टैप करें।
विकल्प मेनू खोलने के लिए उस गीत को टच और होल्ड जिसे आप डिलीट करना चाहते हैं, फिर डिलीट पर टैप करें।