
Mac पर डिस्क यूटिलिटी की मदद से डिस्क इमेज को अन्य फ़ॉर्मैट में बदलें
आप किसी डिस्क इमेज के इमेज फ़ॉर्मैट तथा एंक्रिप्शन को बदल सकते हैं।
उदाहरण के लिए, यदि आप रीड/राइट डिस्क इमेज बनाते हैं, लेकिन बाद में इमेज के बदलावों को रोकना चाहते हैं, तो आप इसे किसी एक “रीड ओनली” डिस्क इमेज फ़ॉर्मैट में बदल सकते हैं।
अपने Mac पर डिस्क यूटिलिटी ऐप
पर जाएँ।
यदि डिस्क यूटिलिटी खुली नहीं है, तो Dock में
पर क्लिक करें, खोज फ़ील्ड में डिस्क यूटिलिटी टाइप करें, फिर
पर क्लिक करें।
इमेज > परिवर्तित करें चुनें, जिस डिस्क इमेज फ़ाइल को बदलना चाहते हैं उसे चुनें, फिर चुनें पर क्लिक करें।
इमेज फ़ॉर्मैट पॉप-अप मेनू पर क्लिक करें, फिर नया इमेज फ़ॉर्मैट चुनें।
रीड-ओनली इमेज (UDRO): डिस्क इमेज जिसे बनाने के बाद बदला नहीं जा सकता है। इसे तेज़ी से बनाया और खोला जा सकता है।
रीड-ओनली कंप्रेस्ड (ULFO): रीड-ओनली इमेज जो डेटा को कंप्रेस फ़ॉर्मैट में संग्रहित करती है।
स्पार्स बंडल इमेज (UDSB): एक रीड/राइट इमेज जो उसमें संग्रहित डेटा के साथ बढ़ती है। डेटा कई फ़ाइलों में संग्रहित किया जाता है। यह संरचना अक्सर नेटवर्क पर Time Machine बैकअप के लिए उपयोग की जाती है।
RAW इमेज : एक इमेज जो डिस्क इमेज बनाने के बाद उसमें फ़ाइलें जोड़ने, हटाने या संपादित करने की अनुमति देती है। डेटा को इमेज फ़ाइल में उसी तरह संग्रहित किया जाता है जिस तरह से इमेज द्वारा दर्शाई गई वर्चुअल डिस्क में रखा जाता है।
Apple Sparse Image (ASIF): आधुनिक स्पार्स रीड/राइट इमेज। आपके डिस्क पर यह जिस जगह का उपयोग करता है वह उसमें मौजूद डेटा के अनुपात में होता है जिससे यह कुशल और सामान्य उद्देश्य वाला बनता है।
DVD/CD मास्टर : डिस्क फ़ॉर्मैट जिसका उपयोग तृतीय पक्ष ऐप्स के साथ किया जा सकता है। इसमें डिस्क इमेज के सभी सेक्टर की कॉपी शामिल होती है, चाहे उनका उपयोग होता है या नहीं। जब आप DVDs या CDs बनाने के लिए किसी मास्टर डिस्क इमेज का उपयोग करते हैं, तो सभी डेटा सटीक रूप से कॉपी होता है।
यदि आप एंक्रिप्शन बदलना चाहते हैं, तो एंक्रिप्शन पॉप-अप मेनू पर क्लिक करें, फिर एंक्रिप्शन प्रकार चुनें।
“ऐसे सहेजें” फ़ील्ड में इमेज के लिए नया नाम दर्ज करें, सहेजें पर क्लिक करें, फिर पूर्ण पर क्लिक करें।