Mac पर संपर्क में नेटवर्क डाइरेक्टरी सेवा में संपर्क देखें
यदि आपके Mac को नेटवर्क डाइरेक्टरी सेवाओं को ऐक्सेस करने के लिए सेटअप किया जाता है—उदाहरण के लिए, स्कूल में या काम पर—तो उन्हें संपर्क साइडबार में दिखाया जाता है।
नोट : किसी डाइरेक्टरी सेवा में संपर्क केवल तभी प्रकट होते हैं जब आप डाइरेक्टरी खोजते हैं। ध्यान रखें कि आप उस सर्वर से कनेक्टेड हों, जहाँ डाइरेक्टरी स्थित होती है; अन्यथा नतीजे प्रदर्शित नहीं होंगे। ( द्वारा एक ऑफ़लाइन Exchange खाते का संकेत दिया जाता है।)
अपने Mac पर संपर्क ऐप पर जाएँ।
निम्नांकित में से कोई करें :
संपर्कों के लिए एक डाइरेक्टरी सेवा खोजें : साइडबार में एक डाइरेक्टरी चुनें, फिर कोई संपर्क खोजें। एक्सचेंज सर्वर नतीजों को 100 संपर्कों तक सीमित करता है।
डाइरेक्टरी सेवा से संपर्क को सूची में जोड़ें : संपर्क को साइडबार में किसी भी सूची में ड्रैग करें, जो डाइरेक्टरी सेवा नहीं होती।
आप किसी नेटवर्क डाइरेक्टरी सेवा से प्रत्यक्ष रूप से संपर्क जानकारी प्रिंट नहीं कर सकते हैं। आपको पहले संपर्कों को अन्य खाते में ड्रैग करना होगा, और फिर Mac पर संपर्क में मेलिंग लेबल्स, लिफ़ाफ़े तथा संपर्क सूचियों को प्रिंट करें।