Mac के कंसोल में लॉग विंडो कस्टमाइज़ करें
आप कंसोल में लॉग संदेशों और ऐक्टिविटी की दिखावट को कस्टमाइज़ कर सकते हैं।
नोट : यदि आपने एक व्यवस्थापक के रूप में लॉग इन नहीं किया है, तो लॉग संदेश देखने के लिए, आपको व्यवस्थापक नाम और पासवर्ड दर्ज करना होगा।
स्तंभ दृश्य कस्टमाइज़ करें
अपने Mac के कंसोल ऐप में, निम्नलिखित में से कोई एक करें :
स्तंभ दिखाएँ या छिपाएँ : सभी उपलब्ध स्तंभ देखने के लिए किसी स्तंभ पर डबल-क्लिक करें या दृश्य > दृश्य स्तंभ चुनें। स्तंभ नाम को दिखाने या छिपाने के लिए इसे चुनें (दृश्य स्तंभ के नाम के आगे एक चेकमार्क होता है)।
स्तंभों का आकार बदलें : स्तंभ शीर्षकों के बीच मौजूद लाइन को ड्रैग करें।
स्तंभ खिसकाएँ : स्तंभ को नए स्थान पर ड्रैग करें।
लॉग संदेश दृश्य कस्टमाइज़ करें
अपने Mac के कंसोल ऐप में, निम्नलिखित में से कोई एक करें :
लॉग संदेश विवरण दिखाएँ या छिपाएँ : टूलबार में जानकारी बटन पर क्लिक करें (या Touch Bar का उपयोग करें) या दृश्य > जानकारी पेन दिखाएँ या दृश्य > जानकारी पेन छिपाएँ चुनें। लॉग संदेश विवरण विंडो के निचले आधे भाग में प्रदर्शित होते हैं और संपूर्ण संदेश दिखाता है।
सबसे हालिया संदेश लॉग देखें : टूलबार में अभी बटन पर क्लिक करें (या Touch Bar का उपयोग करें)।
नोट : यदि आप लॉग आर्काइव ब्राउज़ कर रहे हैं - उसी समय जब आप लॉग संदेशों की लाइव स्ट्रीम देख रहे हों - तो “अभी” बटन उपलब्ध नहीं होता।
कॉन्टेंट दृश्य कस्टमाइज़ करें
अपने Mac के कंसोल ऐप में, निम्नलिखित में से कोई एक करें :
कॉन्टेंट साफ़ करें : टूलबार में साफ़ करें बटन पर क्लिक करें (या Touch Bar का उपयोग करें), या क्रिया > साफ़ करें चुनें। यह अब तक संग्रहित लॉग डेटा छिपाता है और केवल नए संदेश और ऐक्टिविटी दिखाता है।
कॉन्टेंट पुन: लोड करें : टूलबार में पुन: लोड करें बटन पर क्लिक करें (या Touch Bar का उपयोग करें), या क्रिया > पुन: लोड करें चुनें। यह छिपे हुए लॉग संदेश और ऐक्टिविटी दिखाता है।
खोज का उपयोग करें
अपने Mac के कंसोल ऐप में, निम्नलिखित करें :
सहेजी गई खोज लागू करें : “पसंदीदा” बार में सहेजी गई खोज पर क्लिक करें, या “क्रिया” मेनू से खोज चुनें। यदि आपके Mac में Touch Bar हैं, तो आप Touch Bar में भी टैप कर सकते हैं। डिफ़ॉल्ट रूप से, दो सहेजी हुई खोजें होती हैं : सभी संदेश और त्रुटियाँ और ख़राबियाँ। लॉग संदेश और ऐक्टिविटी ढूँढें देखें।
जानकारी या डीबग लॉग संदेश शामिल करें
अपने Mac के कंसोल ऐप में, निम्नलिखित में से कोई एक करें :
जानकारी संदेश शामिल करें : क्रिया > जानकारी संदेश शामिल करें चुनें।
डीबग लॉग संदेश शामिल करें : क्रिया > डीबग संदेश शामिल करें चुनें।
इन संदेशों को शामिल करना रोकने के लिए, विकल्प दुबारा चुनें (ताकि चेकमार्क हटाया जाएँ)।
नोट : ये विकल्प केवल कंसोल लाइव स्ट्रीम में ही उपलब्ध होते हैं और ये तब उपलब्ध नहीं होते जब आप लॉग आर्काइव ब्राउज़ कर रहे होते हैं, क्योंकि जानकारी और डीबग लॉग संदेश ऑटोमैटिकली लॉग आर्काइव में शामिल होते हैं।