
Mac पर ColorSync यूटिलिटी में इमेज और PDF दस्तावेज़ प्रिंट करें
ColorSync यूटिलिटी के साथ इमेज या PDF दस्तावेज़ प्रिंट करते समय, आप दस्तावेज़ के रंगों को प्रबंधित करने के लिए एडवांस विकल्प चुन सकते हैं।
मेरे लिए ColorSync यूटिलिटी खोलें
अपने Mac पर ColorSync यूटिलिटी ऐप
पर जाएँ।
फ़ाइल > खोलें चुनें, फिर इमेज या PDF दस्तावेज़ चुनें।
फ़ाइल खुलने पर, फ़ाइल > प्रिंट करें चुनें, फिर विकल्प दिखाने के लिए ColorSync यूटिलिटी के आगे
पर क्लिक करें (यदि वह पहले से दिखाई नहीं दे रहा है)।
रंग पॉप-अप मेनू पर क्लिक करें, फिर विकल्प चुनें
प्रिंटर प्रोफ़ाइल से प्रीमैच करें : प्रिंटेड आउटपुट के रंग प्रबंधन का नियंत्रण करता है।
प्रिंटर के लिए हैंडऑफ़ : प्रिंटर को प्रिंटेड आउटपुट के रंग प्रबंधन का नियंत्रण करने की सुविधा देता है।
रंग लक्ष्य के रूप में प्रिंट करें : बिना किसी रंग प्रबंधन के दस्तावेज़ प्रिंट करता है। यह विकल्प केवल तभी उपलब्ध होता है यदि दस्तावेज़ प्रिंटर के समान ही कलर स्पेस का इस्तेमाल करता है - उदाहरण के लिए, RGB प्रिंटर पर RGB दस्तावेज़ प्रिंट करने पर।
अगर आपने “प्रिंटर प्रोफ़ाइल से पूर्व मिलान करें” को चुना है, तो इंटेंट पॉप-अप मेन्यू पर क्लिक करें, फिर कोई विकल्प चुनें, जैसे कि पर्सेप्चुअल, कलरिमेट्रिक या सैचुरेशन। रंग प्रिंटिंग विकल्प सेट करें देखें।
प्रिंट पर क्लिक करें।