
Mac पर ColorSync यूटिलिटी में रंग प्रोफ़ाइल देखें और उनकी तुलना करें
ColorSync यूटिलिटी की मदद से अपने Mac पर इंस्टॉल की हुई रंग प्रोफ़ाइल देखें। जब आप डिवाइस इंस्टॉल करते हैं जैसे कैमरा, डिस्प्ले या प्रिंटर, तो प्रत्येक डिवाइस के लिए एक रंग प्रोफ़ाइल निर्मित होती हैं जिसमें रंग क्षमताएँ और सीमाएँ शामिल होती हैं। आप दो रंग प्रोफ़ाइल के गैमट की तुलना करने के लिए ColorSync यूटिलिटी का भी उपयोग कर सकते हैं।
मेरे लिए ColorSync यूटिलिटी खोलें
रंग प्रोफ़ाइल देखें
अपने Mac पर ColorSync यूटिलिटी ऐप
पर जाएँ।
ColorSync यूटिलिटी विंडो के टूलबार में प्रोफ़ाइल पर क्लिक करें।
प्रोफ़ाइल समूह खोलने के लिए प्रोफ़ाइल सूची में किसी भी
पर क्लिक करें, फिर एक प्रोफ़ाइल चुनें।
वर्तमान लैप प्लॉट दृश्य बदलने के लिए, लैब प्लॉट में पॉप-अप मेनू पर क्लिक करें, फिर एक विकल्प चुनें।
लैब प्लॉट मॉडल को घुमाने के लिए क्लिक करें और ड्रैग करें।
किसी प्रोफ़ाइल के बारे में अतिरिक्त विवरण देखने के लिए, खोलें पर क्लिक करें।
विशेष रंग मान जैसी सूचनाएँ प्रदर्शित करने और बदलने के लिए आप नई विंडो में कोई आइटम चुन सकते हैं।
दो रंग प्रोफ़ाइल के गैमट की तुलना करें
अपने Mac पर ColorSync यूटिलिटी ऐप
पर जाएँ।
ColorSync यूटिलिटी विंडो के टूलबार में प्रोफ़ाइल पर क्लिक करें।
प्रोफ़ाइल समूह खोलने के लिए प्रोफ़ाइल सूची में किसी भी
पर क्लिक करें, फिर एक प्रोफ़ाइल चुनें।
लैब प्लॉट में पॉप-अप मेनू पर क्लिक करें, फिर “तुलना के लिए रखें” चुनें।
दूसरी प्रोफ़ाइल पर क्लिक करें।
प्रत्येक प्रोफ़ाइल का गैमट प्रदर्शित होता है। जिस प्रोफ़ाइल को आप तुलना के लिए रखते हैं, वह अपके द्वारा क्लिक की गई दूसरी प्रोफ़ाइल से हल्की होती है।
प्रोफ़ाइल की तुलना पूर्ण होने पर, लैब प्लॉट में पॉप-अप मेनू पर क्लिक करें, फिर “स्पष्ट तुलना” चुनें।