Mac पर कैलेंडर में इवेंट खोजें
मेल खाने वाले शीर्षक, स्थान, उपस्थित व्यक्ति या नोट वाले पिछले और आगामी इवेंट को खोजने के लिए खोज क्षेत्र का उपयोग करें। परिणाम कालानुक्रमिक रूप से सूचीबद्ध होते हैं, जहाँ सबसे पहला इवेंट पहले सूचीबद्ध किया जाता है। यदि आपके पास प्रदर्शित किए जाने की क्षमता से अधिक परिणाम होते हैं, तो पहला सूचीबद्ध इवेंट वह इवेंट होता है जो सबसे जल्दी आता है। आप पिछले इवेंट देखने के लिए स्क्रोल अप कर सकते हैं अथवा आगामी इवेंट देखने के लिए स्क्रोल डाउन कर सकते हैं।
अपने Mac पर कैलेंडर ऐप पर जाएँ।
कैलेंडर विंडो के ऊपर दाईं ओर स्थित सर्च फ़ील्ड में वाक्यांश दर्ज करें।
आपके टाइप करने पर, मिलते-जुलते शीर्षक, स्थान, उपस्थित व्यक्ति तथा नोट, खोज क्षेत्र के नीचे स्थित खोज सुझाव की एक सूची में दिखाई पड़ेंगे। किसी सुझाव की मदद से खोजने के लिए उसपर क्लिक करें। उन इवेंट की खोज करने के लिए जिसमें ठीक वही मौजूद रहता है जो आपने दर्ज किया होता है, वापस लौटें विकल्प दबाएँ।
जब आप Spotlight के साथ खोजते हैं, तो कैलेंडर इवेंट परिणाम में शामिल होते हैं। कैलेंडर इवेंट को Spotlight खोज से बाहर रखने के लिए, Apple मेनू > सिस्टम सेटिंग्ज़ चुनें, फिर साइडबार में Siri और Spotlight पर क्लिक करें (आपको नीचे स्क्रोल करना पड़ सकता है)। खोज परिणाम पर जाएँ, फिर श्रेणियों की सूची में इवेंट और रिमाइंडर चेकबॉक्स को अचयनित करें।