
Mac पर विशिष्ट तिथियों पर जाएँ या कैलेंडर में दृश्य बदलें
कैलेंडर नेविगेशन बट या जेस्चर का उपयोग कर अपने कैलेंडर के हिस्सों को तुरंत देखें।
अपने Mac के कैलेंडर ऐप में, निम्नांकित में से कोई एक करें:
किसी तिथि पर जाएँ : देखें > तिथि पर जाएँ विकल्प चुनें, तिथि दर्ज करें, फिर दिखाएँ पर क्लिक करें।
आज की तिथि पर जाएँ : शीर्ष दाईं ओर आज बट पर क्लिक करें (या Touch Bar का उपयोग करें)।
अगला या पिछला दिन, सप्ताह, महीने या वर्ष पर जाएँ : आज के बगल में स्थित तीर पर क्लिक करें (या Touch Bar का उपयोग करें)।
दिन या सप्ताह दृश्य में, आप किसी trackpad या Magic Mouse पर बायाँ या दायाँ स्वाइप भी कर सकते हैं। महीना दृश्य में आप ऊपर या नीचे स्वाइप कर सकते हैं। (सप्ताह, महीने या वर्ष के बीच रुकने के लिए धीमा स्वाइप करें।)
दिन दृश्य में सप्ताह दृश्य से किसी दिन पर स्विच करें : दिन की संख्या पर डबल-क्लिक करें।
दिन दृश्य में महीना दृश्य से किसी दिन पर स्विच करें : दिन की संख्या पर डबल-क्लिक करें।
महीना दृश्य में वर्ष दृश्य से किसी महीना पर स्विच करें : महीने के नाम पर डबल-क्लिक करें।
आपके द्वारा प्रयुक्त पिछले दृश्य में वर्ष दृश्य से किसी दिन पर स्विच करें : दिन पर डबल-क्लिक करें।