अपने सभी डिवाइस पर किताब में अपनी किताबें देखें
iCloud के साथ, आपकी किताबें, PDF, संग्रह, चिह्नांकन, नोट और बुकमार्क आपके Mac और आपके iOS डिवाइस पर किताब में ऑटोमैटिकली दिखाई पड़ते हैं जब आप हर जगह समान Apple ID से साइन इन करते हैं। फिर आप आसानी से किताबें डाउनलोड कर उन्हें पढ़ सकते और आनंद उठा सकते हैं।
किताब में आपके द्वारा जोड़ी गई किताबें और PDF देखें
आपके Mac पर : Apple मेनू > सिस्टम प्राथमिकता चुनें, फिर iCloud पर क्लिक करें। iCloud Drive के आगे (सुनिश्चित करें कि यह चुना गया है), विकल्प पर क्लिक करें फिर किताबों को चुनें।
अपने iOS उपकरण पर : सेटिंग्स > [आपका नाम] > iCloud (या सेटिंग्स > iCloud) पर जाएँ, iCloud Drive ऑन करें, फिर किताब ऑन करें। इसके बाद सेटिंग्स > किताब पर जाएँ, फिर iCloud Drive ऑन करें।
संग्रह, बुकमार्क और चिह्नांकन तथा नोट देखें
अपने Mac पर किताब ऐप में किताब > प्राथमिकता चुनें, जेनरल पर क्लिक करें, फिर चयनित करें- “सिंक संग्रह, बुकमार्क, और चिह्नांकन अक्रॉस डिवाइसेज़”।
Apple मेनू > सिस्टम प्राथमिकता चुनें, फिर iCloud पर क्लिक करें।
iCloud Drive के आगे (सुनिश्चित करें कि यह चुना गया है), ऑप्शंस पर क्लिक करें फिर सुनिश्चित करें कि किताब चयनित है।
अन्य डिवाइस पर आपके ख़रीदे गए ऑडियोबुक्स देखने के लिए, उस डिवाइस पर किताब में अपनी खाता जानकारी देखें, फिर ऑडियोबुक्स डाउनलोड करें।
आप वे किताबें छिपा सकते हैं जो आपने बुक स्टोर से ख़रीदी है जिन्हें आप अपने डिवाइसेज़ पर नहीं देखना चाहते हैं। छिपाई गई किताबें आपकी लाइब्रेरी या iCloud में नहीं दिखाई पड़तीं। यदि आपने परिवार शेयरिंग सेट अप किया है, तो आपके पारिवारिक सदस्य छिपाई गई किताबें डाउनलोड कर या देख नहीं सकते।