Mac पर किताब में किताब का बाह्यरूप बदलें
कागज की असली किताब के विपरीत, आप इसमें यह बदल सकते हैं कि किताब ऐप में किताबें दिखाई कैसे पड़ें।
किताब में एक या दो पेज दिखाएँ
अपने Mac पर किताब ऐप में टूलबार में लाइब्रेरी पर क्लिक करें, फिर किताब पर डबल-क्लिक करें।
दृश्य > एकल पृष्ठ या दृश्य > दो पृष्ठ चुनें।
जब तक आप एक या दो पृष्ठ को नहीं देखते हैं तब तक आप विंडो की साइड को बाएँ या दाएँ ड्रैग कर सकते हैं।
किताब में फॉन्ट और पेज का रंग बदलें
अपने Mac पर किताब ऐप में टूलबार में लाइब्रेरी पर क्लिक करें, फिर किताब पर डबल-क्लिक करें।
किताब के ऊपर पॉइंटर ले जाएँ, फिर रंगरूप बटन पर क्लिक करें।
यदि प्रकटन बटन उपलब्ध न हो तो आप फॉन्ट नहीं बदल सकते हैं।
इनमें से कोई एक कार्य करें :
फ़ॉन्ट आकार और फ़ॉन्ट शैली बदलें : फॉन्ट बड़ा या छोटा करने के लिए बटन पर क्लिक करें, और किताब फॉन्ट में कोई फॉन्ट चुनें।
पृष्ठ का रंग बदलें : सफ़ेद, सेपिया, धूसर, या रात्रि चुनें (यदि उपलब्ध हो तो)।
किताब में अलाइनमेंट और हाइफेनेशन बदलें
अपने Mac के संपर्क ऐप में, किताब > प्राथमिकता चुनें, फिर जेनरल पर क्लिक करें।
इनमें से कोई एक कार्य करें :
अनुच्छेद का संरेखण बदलें : “लेट लाइंस ब्रेक नैचुरली” या “जस्टीफाइ टेक्स्ट” चयनित करें।
हाइफेनेशन बदलें : “ऑटो-हाइफेनेशन वर्ड्स” चयनित या अचयनित करें।
किताबें बड़ी करके दिखाने के लिए, आप किताब ऐप फ़ुल स्क्रीन में उपयोग कर सकते हैं। देखें यूज ऐप्स इन फुल स्क्रीन।