Android के लिए Beats 2.3 में नया क्या है
Beats 2.3 नीचे वर्णित नए फ़ीचर और संवर्धन प्रस्तुत करता है।
Beats Flex ईयरफ़ोन सहायता
बैटरी स्तर देखने या अपने ईयरफ़ोन का तेज़ी से नाम बदलने के लिए Beats ऐप से अपना नया Beats Flex ईयरफ़ोन कनेक्ट करें। Android के लिए Beats ऐप से अपने डिवाइस का परिचय कराएँ देखें।
ऑटोमैटिक चलाएँ/पॉज़ करें और कॉल का जवाब दें
Beats ऐप की डिवाइस स्क्रीन में, अपने मैग्नेटिक इयरबड नियंत्रण का उपयोग करके Beats Flex ईयरफ़ोन को “ऑटोमैटिकली मीडिया चलाएँ या पॉज़ करें” या इनकमिंग कॉल का ऑटोमैटिकली जवाब देने के लिए सेट करें। Android के लिए Beats ऐप में ऑटोमैटिक चलाएँ/पॉज़ करें और कॉल का जवाब दें को चालू या बंद करें देखें।
Beats Flex ईयरफ़ोन फ़ीचर की जानकारी
Beats ऐप में डिवाइस स्क्रीन से अपने Beats Flex ईयरफ़ोन के फ़ीचर आसानी से एक्सप्लोर करें। Android के लिए Beats ऐप में अपने डिवाइस के फ़ीचर एक्सप्लोर करें देखें।
कान की ऑटोमैटिक पहचान
कान में लगे होने पर Powerbeats Pro इयरफ़ोन को पता लग जाता है और आपके Android डिवाइस से ऑटोमैटिकली ऑडियो चलना शुरू हो जाता है। Android के लिए Beats ऐप में कान की ऑटोमैटिक पहचान को चालू या बंद करें देखें।
Beats Pill+ रंग
Powerbeats Pro, Solo Pro और अन्य डिवाइस की ही तरह आपके Pill+ स्पीकर रंग को अब Beats ऐप शानदार तरीक़े से दर्शाया गया है।