Android के लिए Beats ऐप से अपने डिवाइस का परिचय कराएँ
अपने हेडफ़ोन, ईयरफ़ोन या Pill+ स्पीकर प्रबंधित करने के लिए, पहले Beats ऐप में अपने समर्थित Beats डिवाइस जोड़ें।
नोट : Beats ऐप का उपयोग करने के लिए, सुनिश्चित करें कि Android सेटिंग्ज़ > कनेक्शन में Bluetooth® चालू है।
अपना डिवाइस Beats ऐप से कनेक्ट करें
Android के लिए Beats ऐप इंस्टॉल करने के बाद, ऐप खोलें।
शुरू करें पर टैप करें।
ऐनालिटिक्स और गोपनीयता सेटिंग्ज़ के लिए और स्थान ऐक्सेस सेटिंग्ज़ के लिए ऑनस्क्रीन निर्देशों का पालन करें।
आप ऐप सेटिंग्ज़ स्क्रीन में ऐप का स्थान ऐक्सेस और ऐनालिटिक्स बदल सकते हैं।
निम्न में से कोई एक कार्य करें :
अपना Beats डिवाइस चालू करें, डिवाइस को पेयरिंग मोड में रखें, फिर दिखाई देने वाली सूचना पर टैप करें।
नोट : आप सेटिंग्ज़ > सूचनाएँ > Beats (या सेटिंग्ज़ > ऐप्स > Beats में) ऐप सूचनाओं को चालू या बंद कर सकते हैं।
अपना Beats चुनें स्क्रीन में, अपने डिवाइस पर टैप करें, फिर अपने Beats डिवाइस की पावर चालू करने और कनेक्ट करने के लिए स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें।
यदि आपका डिवाइस Beats ऐप द्वारा पेयर नहीं होता है, तो कनेक्ट स्क्रीन प्रदर्शित होती है। Android सेटिंग्ज़ > Bluetooth खोलने के लिए “Bluetooth पर जाएँ” पर टैप करें, फिर उपलब्ध डिवाइस सूची में डिवाइस चुनें।
आपका डिवाइस कनेक्ट होने के बाद, डिवाइस स्क्रीन प्रदर्शित होती है। यहाँ आप यह कर सकते हैं :
अपने Beats Studio Buds, Powerbeats Pro, Powerbeats या Solo Pro डिवाइस के फ़ीचर एक्सप्लोर करें
अपने Beats Studio Buds या Solo Pro हेडफ़ोन पर ट्रांसपरेंसी और नॉइज़ कैंसलेशन चालू या बंद करें
अपने Beats Studio3 हेडफ़ोन पर नॉइज़ कैंसलेशन चालू या बंद करें
अपने Beats Flex ईयरफ़ोन पर ऑटोमैटिक चलाएँ/पॉज़ करें और कॉल का जवाब दें को चालू या बंद करें
आपका डिवाइस Beats ऐप से पेयर रहने पर, जब भी चालू होता है और आपके Android फ़ोन की रेंज में होता है, तो डिवाइस ऑनस्क्रीन प्रदर्शित होता है। इसके अतिरिक्त, बैटरी स्तर सूचनाएँ आपके Beats डिवाइस का चार्ज स्तर प्रदर्शित करती हैं (यदि फ़ोन की सेटिंग्ज़ में Beats ऐप सूचनाएँ चालू हैं)।
Beats ऐप द्वारा आपका डिवाइस न ढूँढे जाने पर
Android के लिए Beats ऐप में, कनेक्ट करने में सहायता पर टैप करें, फिर ऑनस्क्रीन निर्देशों का पालन करें।
अन्य Beats डिवाइस को ऐप से जोड़ें
निम्न में से कोई एक कार्य करें :
अपना Beats डिवाइस चालू करें, डिवाइस को पेयरिंग मोड में रखें, फिर दिखाई देने वाली सूचना पर टैप करें।
नोट : आप सेटिंग्ज़ > सूचनाएँ > Beats (या सेटिंग्ज़ > ऐप्स > Beats में) ऐप सूचनाओं को चालू या बंद कर सकते हैं।
Android के लिए Beats ऐप में, पर टैप करें, नया Beats जोड़ें पर टैप करें, अपना Beats चुनें स्क्रीन में अपने डिवाइस पर टैप करें, फिर अपने Beats डिवाइस की पावर चालू करने और कनेक्ट करने के लिए स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें।
नोट : यदि आपका डिवाइस Beats ऐप द्वारा पेयर नहीं होता है, तो कनेक्ट स्क्रीन प्रदर्शित होती है। Android Bluetooth सेटिंग्ज़ खोलने के लिए “Bluetooth पर जाएँ” पर टैप करें, फिर “उपलब्ध डिवाइस“ सूची में डिवाइस चुनें।
आपका डिवाइस Beats ऐप से पेयर रहने पर, जब भी चालू होता है और आपके Android फ़ोन की रेंज में होता है, तो डिवाइस ऑनस्क्रीन प्रदर्शित होता है।