Beats ऐप सेटिंग्ज़ संशोधित करें
अन्य Beats डिवाइस तेज़ी से जोड़ने, Beats ऐप सेटिंग्ज़ बदलने, Beats उत्पाद एक्सप्लोर करने और Beats यूज़र गाइड ऐक्सेस करने के लिए ऐप मेनू
Beats ऐप
पर जाएँ, फिर पर टैप करें।निम्न में से किसी पर भी टैप करें :
मेरी Beats : वर्तमान में कनेक्टेड Beats डिवाइस की स्क्रीन प्रदर्शित की जाती है।
अपना Beats कनेक्ट करें : “अपना Beats चुनें” स्क्रीन प्रदर्शित की जाती है जिसमें वे Beats डिवाइस होते हैं जो ऐप में आपने जोड़े हैं या आप जोड़ सकते हैं।
ऐप सेटिंग्ज़ : Beats ऐप सेटिंग्ज़ स्क्रीन प्रदर्शित की जाती है जिसमें निम्नलिखित नियंत्रण और जानकारी शामिल होती है :
स्थान अनुमति : Android सेटिंग्ज़ > ऐप्स > Beats खोलता है, जहाँ आप दी गई अनुमतियों और सूचनाओं को तेज़ी से बदल सकते हैं।
सूचनाएँ : पेयरिंग और बैटरी से जुड़ी सूचनाओं को चालू या बंद करें।
ऐनालिटिक्स और गोपनीयता : डायग्नॉस्टिक और उपयोग डेटा चालू या बंद करता है।
उत्पादों और सेवाओं को बेहतर बनाने में Apple की सहायता करने के लिए, Beats डायग्नॉस्टिक और उपयोग डेटा भेजता है। इस डेटा में व्यक्तिगत रूप से आपकी पहचान नहीं होती है, लेकिन इसमें स्थान जानकारी शामिल हो सकती है।
दस्तावेज़ : क़ानूनी, लाइसेंस संबंधी और गोपनीयता जानकारी प्रदर्शित करता है।
नोट : आपको सभी उपलब्ध सेटिंग्ज़ देखने के लिए स्क्रोल करना होता है।
Beats एक्सप्लोर करें : Beats इयरफ़ोन, हेडफ़ोन या स्पीकर के बारे में जानकारी प्रदर्शित की जाती है। आप www.beatsbydre.com पर विस्तृत उत्पाद जानकारी देखने के लिए “अधिक देखें” पर टैप कर सकते हैं।
मेरे Beats ढूँढें : पहले कनेक्ट किए गए Beats इयरफ़ोन, हेडफ़ोन या स्पीकर की सूची और नक़्शे पर उन स्थानों को प्रदर्शित करता है जहाँ वे आपके Android डिवाइस से अंतिम बार कनेक्टेड थे।
सहायता : https://support.apple.com पर Beats यूज़र गाइड खोली जाती है।