Mac पर AirPort यूटिलिटी में नेटवर्क ट्रैफ़िक निर्दिष्ट करें
यदि आपको यह सुनिश्चित करना है कि अनुरोध किए गए, आपके वेब या FTP सर्वर के लिए रूट हो या आपके नेटवर्क के विशिष्ट कंप्यूटर के लिए रूट हो, तो आपको सर्वर का कंप्यूटर के लिए एक स्थाई IP पता स्थापित करना होगा और बेस स्टेशन को इनबाउंड पोर्ट मापन सूचना प्रदान करना होगा। आप बेस स्टेशन पर DHCP रिज़र्वेशन कॉन्फ़िगर करके या जिसके पोर्ट का आप उपयोग कर रहे हैं, उस कंप्यूटर पर मैनुअली TCP/IP कॉन्फ़िगर करके स्थाई IP पता सेटअप कर सकते हैं।
अपने Mac पर AirPort यूटिलिटी ऐप खोलें, जो कि ऐप्लिकेशन फ़ोल्डर के यूटिलिटी फ़ोल्डर में स्थित होता है।
ग्राफ़िकल अवलोकन, में उस बेस स्टेशन का चयन करें जिसे आप कॉन्फ़िगर करना चाहते हैं, फिर संपादित करें पर क्लिक करें। बेस स्टेशन के लिए पासवर्ड दर्ज करें।
नेटवर्क पर क्लिक करें, फिर सत्यापित करें कि राउटर मोड पॉप-अप मेनू में “DHCP और NAT” चयनित है।
पोर्ट सेटिंग्ज़ सूची के नीचे जोड़ें बटन पर क्लिक करें, फिर प्रदर्शित डायलॉग में इनमें से कोई एक कार्य करें :
IPv4 पोर्ट मापन चुनें, प्राइवेट IP पता फ़ील्ड में IP पता दर्ज करें, फिर “वर्णन” पॉप-अप मेनू से पूर्वपरिभाषित सर्विस चुनें।
नोट : यदि पूर्वपरिभाषित सर्विस उपलब्ध नही है, तो उपयुक्त फ़ील्ड में कस्टम पोर्ट नंबर दर्ज करें, फिर “वर्णन” फ़ील्ड में वर्णन टाइप करें।
“IPv6 फायरवाल एंट्री” चुनें, फिर IPv6 पता फ़ील्ड में IPv6 पता दर्ज करें। फिर सभी सेवाएँ और पोर्ट को फ़ायरवाल के ज़रिए अनुमति का विकल्प चुनें या निर्दिष्ट करें कि किस पोर्ट को फ़ायरवाल के ज़रिए अनुमति देना है। यदि आप विशिष्ट पोर्ट चुनते हैं, तो TCP पोर्ट और UDP पोर्ट फ़ील्ड में पोर्ट नंबर चुनें।
अपने परिवर्तनों को सहेजने और डायलॉग बंद करने के लिए सहेजें पर क्लिक करें, फिर परिवर्तनों को सहेजने के लिए अपडेट पर क्लिक करें।