Mac पर AirPort यूटिलिटी में बेस स्टेशन की समस्याओं को मॉनिटर करें
आप AirPort यूटिलिटी की मदद से नेटवर्क पर सभी बेस स्टेशन की ऑटोमैटिकली निगरानी कर सकते हैं। यदि किसी समस्या का पता चलता है, तो AirPort यूटिलिटी खुलता है और समस्या के समाधान में मदद के लिए निर्देश प्रदान करता है।
अपने Mac पर AirPort यूटिलिटी ऐप खोलें, जो कि ऐप्लिकेशन फ़ोल्डर के यूटिलिटी फ़ोल्डर में स्थित होता है।
AirPort यूटिलिटी > सेटिंग्ज़ चुनें।
समस्याओं की पड़ताल करने के लिए, जिसके कारण बेस स्टेशन का स्टेटस लाइट अम्बर हो जाता है, “AirPort बेस स्टेशन की समस्याओं की निगरानी करें” चुनें।
चेकबॉक्स चयन करने के बाद, आप इनमें से कोई एक कार्य कर सकते हैं :
निगरानी किए गए बेस स्टेशन की संख्या को आपके द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे कंप्यूटर से सेट अप की हुई संख्या तक सीमित करने के लिए, “केवल मेरे द्वारा कॉन्फ़िगर किए हुए AirPort बेस स्टेशन की निगरानी करें” चुनें।
अपने वायरलेस डिवाइस की रिमोटली निगरानी करने के लिए, “Bonjour की मदद से इंटरनेट पर AirPort बेस स्टेशन की निगरानी करें”।